उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बढ़त, सपा तीन सीटों पर आगे

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में दोपहर 12 बजे तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नौ में छह सीटों पर आगे चल रही है, जबकि तीन में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मुरादाबाद की कुन्दरकी, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर सुरक्षित, मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हो गई थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के 17वें चरण के बाद सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी अपने निकेटतम प्रतिद्धंदी भाजपा के सुरेश अवस्थी से करीब 15 हजार वोटों से आगे चल रही थीं वहीं मैनपुरी की करहल सीट पर सपा के तेज प्रताप भाजपा के अनुजेश प्रताप से 20 हजार 730 मतों से आगे थे। गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा नौवें राउंड की समाप्ति तक अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सपा उम्मीदवार से 30 हजार 267 वोट से आगे चल रहे थे, वहीं मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) प्रत्याशी मिथलेश पाल छठे चरण के बाद 17 हजार 512 वोटो से आगे थी। मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सातवें राउंड की समाप्ति तक 33791 वोट से आगे चल रहे थे जबकि अलीगढ़ की खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर दसवें राउंड में 17 हजार 106 वोट से आगे थे। फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल सातवें राउंड की समाप्ति तक सपा उम्मीदवार से 1937 वोट से आगे चल रहे थे जबकि अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा छठे राउंड में 2610 वोट से आगे चल रही थी। मिर्जापुर की मझंवा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य 10वें चरण की समाप्ति तक 6012 वोटों की बढ़त बनाये हुये थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714