दिलजीत के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को मिली हरी झंडी, हाई कोर्ट ने कहा, दस बजे पैकअप कर लेना, शर्तें भी लगाईं,

चंडीगढ़
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शनिवार को चंडीगढ़ में होने वाले कॉन्सर्ट को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है। हालांकि, शो के आयोजकों पर कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगाई हैं। इसमें कहा गया है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में शो के दौरान आवाज 75 डेसिबल से ऊपर नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कॉन्सर्ट का अंतिम समय रात 10 बजे तक ही होगा। इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। हाई कोर्ट ने यह आदेश कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। बता दें कि चंडीगढ़ में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के शो को रद्द करने की मांग सेक्टर-23 में रहने वाले रंजीत सिंह ने की थी। उन्होंने गुरुवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दिलजीत के शो से शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस पर प्रशासन के वकील ने जवाब दिया। गौर हो कि कॉन्सर्ट के लिए 2400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
वे सुरक्षा के साथ यातायात भी संभालेंगे। आयोजकों की निजी सिक्योरिटी भी मदद करेगी। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाटी टुअर और इसके कॉन्सर्टों को लेकर हो रहे विवादों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने शुक्रवार को अपना एक गाना भी रिलीज कर दिया है, जिसे इन विवादों से जोडक़र ही देखा जा रहा है। गाने के लिरिक्स हैं कि ‘मैं फिरां आसमानी, मैंनू धरती ते टोलदे आ। कुछ भी नहीं कहा, बड़ा कुछ बोलदे आ। आई डोंट केयर, दुनिया की बोलदी आ।’ दिलजीत के फैंस मानते हैं कि उनके कॉन्सर्टों को लेकर पहले हैदराबाद में फिर अब चंडीगढ़ में जो एडवाइजरी जारी की गई, दिलजीत ने उसका जवाब गाना गाकर दिया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714