Zero Se Restart: कैसे बनी फिल्म ’12वीं फेल’, इसी की कहानी लेकर आए हैं विधु

मुंबई। फिल्म 12वीं फेल तो आप सबने देखी होगी, लेकिन ये फिल्म शूट कैसे हुई, किस सीन में कितनी मेहनत लीग। क्या क्या दिक्कतें आईं, बस जी से रिस्टार्ट में यही दिखाया गया है। फिल्म की लंबाई लगभग 90 मिनट की है। फिल्म की शुरुआत में बताया गया है कि विधु विनोद चोपड़ा दो साल से 12वीं फेल की कहानी पर काम कर रहे थे। उनके ऑफिस में स्किप्ट का बंडल पड़ा हुआ था। वे बस फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे। किसी डायरेक्टर की तलाश में थे। दो तीन डायरेक्टर आए भी। सभी को फिल्म की कहानी बकवास लगी।
फिर किसी शख्स ने विधु विनोद चोपड़ा से कहा कि 12वीं फेल तो हर व्यक्ति की कहानी है, इसमें आप नया क्या लेकर आएंगे? विधु को इसी बात ने एक किक दे दिया। उन्होंने कहा कि यही तो खास बात है कि फिल्म हर व्यक्ति की कहानी है, इससे ज्यादातर लोग कनेक्ट कर पाएंगे। फिर इसी तरह विधु खुद फिल्म डायरेक्टर बन गए। इसके बाद उन्हें तलाश थी IPS मनोज शर्मा के रोल के लिए किसी एक्टर की। विधु को वरुण धवन को कास्ट करने की सलाह मिली। उन्होंने माना की वरुण धवन भले ही टैलेंटेड एक्टर हैं, लेकिन एक गांव के लड़के के किरदार में फिट नहीं बैठेंगे। फिर उन्होंने विक्रांत मैसी को कास्ट किया। आगे फिल्म में क्या हुआ ये तो आप सबने 12वीं फेल में देखा ही होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
कैसी है यह फिल्म
ये फिल्म जब शुरू हुई तो लगा कि इसे थिएटर में लाने की क्या जरूरत थी। इसे यूट्यूब पर डाल देते, लेकिन थोड़ी ही देर में लगा कि ये तो वाकई देखने लायक है। 12वीं फेल वैसे भी कमाल की फिल्म है और ये फिल्म देखकर 12वीं फेल की यादें ताजा होती हैं। अगर फिल्म मेकिंग में दिलचस्पी है, अगर शूटिंग कैसे होती है ये जानना है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की जिद दिखाती है कि कैसे एक एक सीन के लिए वो कई कई दिन लगा देते हैं। एक आटा चक्की ढूंढने के लिए पूरा देश घूम डालते हैं, ये फिल्म आपको मोटिवेट करती है, आपको सिखाती है कि कुछ भी नामुमकिन नहीं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714