रिंग रोड की तर्ज पर बनेगी रिंग रेल, 4500 करोड़ होंगे खर्च…

यूपी: 4500 करोड़ खर्च करके राजधानी में रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेल बनाई जाएगी। इसके तहत शहर के 10 छोटे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में आउटर रिंग रोड की तर्ज पर ‘रिंग रेल’ बनाई जाएगी। शहर की परिधि में आने वाले 10 छोटे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों पर चारबाग व लखनऊ जंक्शन की ट्रेनों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर आ रहे ट्रैफिक दबाव में 80 फीसदी तक कमी आएगी। चारबाग में जाम की समस्या भी कम होगी। इस पर करीब 4500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनवरी से इसके लिए सर्वे शुरू होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 240 से अधिक ट्रेनों व करीब डेढ़ लाख यात्रियों की आवाजाही होती है। इसके चलते चारबाग इलाके में जाम की भी समस्या होती है। उत्तर रेलवे प्रशासन ने इन स्टेशनों पर ट्रैफिक लोड कम करने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है।
रिंग रेल को इस तरह विकसित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में असुविधाओं का सामना न करना पड़े। उम्मीद जताई जा रही है कि छह महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद ट्रेनों की शिफ्टिंग की जाएगी।
इन दस स्टेशनों का बढ़ेगा कद
उतरेटिया, मल्हौर, ट्रांसपोर्टनगर, मानकनगर, आलमनगर, ऐशबाग, सिटी स्टेशन, डालीगंज, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशन रिंग रेल के अंग बनेंगे। इन्हें शहर के यातायात के लिहाज से विकसित किया जाएगा। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों से भी विचार-विमर्श होगा, ताकि रिंग रेल पर पड़ने वाले उनके स्टेशनों का भी विकास हो सके।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उतरेटिया बाईपास पर बढ़ेगी स्पीड
उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच ट्रैक का दोहरीकरण हो चुका है। यहां स्पीड बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे तक की जाएगी। स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ चारबाग स्टेशन की 29 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को उतरेटिया के रास्ते बाईपास कर ट्रांसपोर्टनगर ले जाया जाएगा। इससे चारबाग में ट्रेनों व यात्रियों का लोड कम हो जाएगा। वहीं, ऐशबाग से मानकनगर के बीच बने बाईपास को और उन्नत बनाया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714