
आगरा मेट्रो से 60 रुपये में पूरा शहर घूमा जा सकेगा। नए साल 2025 में आगरा मेट्रो 10 नए स्टेशनों के बीच दौड़ेगी। आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर में 13 और दूसरे में 14 स्टेशन हैं, जिनका काम नए साल में पूरा हो जाएगा।
आगरा मेट्रो ट्रेन का निर्माण तेजी से चल रहा है। वर्ष 2025 में 10 स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेन का संचालन हो जाएगा। मेट्रो 29.4 किमी तक चलेगी। पहले कॉरिडोर में 13 और दूसरे कॉरिडोर में 14 स्टेशन हैं। पहला काॅरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है। दूसरा कॉरिडोर एलिवेटेड है, जो आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। पहले कॉरिडोर में ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर स्टेशन तक मेट्रो चल रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
2025 जुलाई तक आरबीएस कॉलेज स्टेशन तक मेट्रो चलने लगेगी। चारों स्टेशनों का निर्माण हो गया है। ट्रैक के लिए सुरंग बनाने का कार्य चल रहा है। दोनों कॉरिडोर का निर्माण 8379 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। दिसंबर 2026 तक मेट्रो के दोनों कॉरिडोर पूरे हो जाएंगे। किराए की बात करें तो 60 रुपये में मेट्रो से पूरा शहर घूम सकेंगे। इससे यातायात सुगम होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पहली बार चली मेट्रो, तो खुश हुए लोग
आगरा में पहली बार मेट्रो 5 मार्च, 2024 को चली। अभी छह स्टेशनों पर ही मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है। इसमें ताज पूर्वी स्टेशन, कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन, फतेहाबाद रोड स्टेशन, ताजमहल स्टेशन, आंबेडकर चौक स्टेशन और मन:कामेश्वर स्टेशन पर मेट्रो चल रही है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने वर्चुअल किया था। मेट्रो ट्रेन चलने से आगरा में यातायात सुगम हो गया है। रोजाना 5 हजार से अधिक यात्री इसमें सफर कर रहे हैं।
विकास कार्य और सजावट ने मोहा मन
मेट्रो ट्रेन के चलने से यातायात के साथ ही आगरा की सुंदरता भी निखरी है। विकास कार्य होने से फतेहाबाद रोड की दशा ही बदल गई है। आकर्षक पेंटिंग, डिवाइडर पर हरियाली विकसित की है। विद्युत सजावट भी आकर्षक हुई है। रात में इसकी भव्यता भी देखने को मिल रही है। इसके चलते ये लोकल टूरिस्ट पैलेस बन गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
दोनों कॉरिडोर बनने के बाद बदल जाएगी तस्वीर
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपाेरेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय का कहना है कि अभी मेट्रो ट्रेन का कार्य अधूरा है। जब दोनों कॉरिडोर बन जाएंगे तो आगरा की तस्वीर ही बदल जाएगी। 2026 तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714