
गांव खेडी लक्खा सिंह में गुरुवार की सुबह एक जिम से लौट रहे 3 युवकों पर 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से रंजिशन ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 2 युवकों की हत्या कर दी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर बदमाशों ने युवकों की हत्या करने के इरादे से उन पर हमला किया था। बदमाशों ने युवकों पर तब तक अंधाधुंध फायर किए जब तक युवकों की मौत न हो गई हो। 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे घायल युवक ने पास के एक अस्पताल में भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर बदमाशों ने तीसरे युवक का भी अस्पताल मे पीछा किया और उस पर गोलियां चलाई। हमलावरों ने रिवाल्वर से 80 से 100 राउंड फायर किए। इससे गांव व क्षेत्र में दहशत फैल गई। जब तक जिसे घायल अवस्था में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहांं उसकी हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया।
सूचना मिलने पर डीएसपी रादौर आशीष चौधरी, थाना रादौर प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुुंचे और मामले की जांच की। वहीं सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुुंची और मौके से टीम ने सबुत जुटाए। बदमाशों द्वारा किया गया हमला सीसीटीवी फटेज में कैद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त करने में लगी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआरओ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की जांच करने पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने घटना स्थल का दौराकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714