डा. मनमोहन सिंह के नाम अनूठा गौरव, यह काम करने वाले देश के इकलौते प्रधानमंत्री

नई दिल्ली
विनम्रता की मिसाल एवं शालीनता से भरपूर देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उन्हें अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक मना जाता है। उनके काम ने बहुत कुछ की नींव रखी जो पिछले दो दशकों में दोनों देशों ने मिलकर हासिल किया है। वह महान अर्थशास्त्री और दूरदर्शी नेता थे। उन्हें देश में आर्थिक सुधारों के लिए जाना जाता है। डॉ. मनमोहन सिंह को भारत में एक रुपए से 100 रुपए तक के करेंसी नोटों पर हस्ताक्षर करने वाली एकमात्र हस्ती होने का अनूठा गौरव प्राप्त है। देश में 01 रुपए के नोट पर वित्त सचिव तथा 2 रुपए और उससे ऊपर के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। डॉक्टर सिंह ने दोनों पदों पर कार्य किया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आरबीआई के गवर्नर
महान अर्थशास्त्री डाक्टर मनमोहन सिंह तीन साल तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे। उन्होंने वर्ष 1982 से 1985 तक आरबीआई गवर्नर के रूप में कार्य किया। डा. मनमोहन सिंह को भारत में एक रुपए से 100 रुपए तक के नोटों पर हस्ताक्षर करने का गौरव प्राप्त है। आमतौर पर देश में 1 रुपए के नोट पर वित्त सचिव तथा 2 रुपए और उससे ऊपर के नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं। डा. मनमोहन सिंह ने दोनों पदों पर कार्य किया है।
हार गए थे चुनाव
डा. मनमोहन सिंह ने यूं तो देश के प्रधानमंत्री पद पर दस साल तक कार्य किया, लेकिन वह कभी चुनाव नहीं जीत सके। उन्होंने मात्र एक बार दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए थे। कांग्रेस ने उन्हें कई बार राज्यसभा भेजा। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री बनाया और वह भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री बने। उन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री का पद संभाला। मनमोहन सिंह को भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण करने और उस नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए भी जाना जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
तीन बड़े काम
डा.मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते देश में शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और मनरेगा जैसी बड़ी योजनाएं शुरू हुईं। वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी के झटकों से भी उन्होंने अर्थव्यवस्था को उबारा था। प्रधानमंत्री रहते हुए करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह को ही जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714