
हिसार के ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी साल भर खलती रही। रोडवेज बसों की कमी के कारण लोग निजी वाहनों में खतरे भरा सफर करने को मजबूर हुए। इसके साथ ही निजी बस संचालकों की मनमानी का भी शिकार होना पड़ा।
सड़क एवं रेल सेवा के लिहाज से बीता साल उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। बहुप्रतिक्षीत सीटी बसों का इतंजार पूरी नहीं हो पाया वहीं, रेलवे स्टेशन पर अधूरा फुटओवर ब्रिज पूरा नहीं हो सका। इतना ही नहीं यात्रियों की वर्षों पुरानी मांग हिसार से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन भी नहीं दौड़ पाई क्योंकि रेलवे ट्रैक के माध्यम से हिसार को सीधा चंडीगढ़ से नहीं जोड़ा जा सका। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट बस स्टैंड भी शिफ्ट नहीं हो पाया है। इस कारण लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाई। हिसार डिपो को तीन ही बसें मिल पाई हैं, जबकि पांच बसें कंडम हो गईं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
बस स्टैंड पर सिर्फ चार्जिंग प्वाइंट लग पाए
ई-सिटी बसों के लिए दो माह पहले वर्कशॉप में चार्जिंग प्वाइंट लगाया गया था, मगर अभी तक सिटी बसों के आने का इंतजार है। हालांकि रोडवेज की ओर से किराया से लेकर रूट तक फाइनल किया जा चुका है। पहले चरण में हिसार डिपो को पांच बसें मिलनी हैं। सिटी बस सेवा शुरू होती है तो लोगों को ऑटो व टेंपो चालकों की मनमानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा, वहीं शहर में प्रदूषण भी कम होगा।
बजट के अभाव में अधूरा रहा एफओबी
बजट के अभाव में इस साल भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फुट ओवरब्रिज की सुविधा नहीं मिल पाई। अभी तक प्लेटफार्म नंबर-1 से प्लेटफार्म नंबर-3 तक ही फुट ओवरब्रिज बन पाया है। इस कारण यात्रियों को आगे के प्लेटफार्म तक सामान लेकर जाने में परेशानी होती है। हालांकि इसके फाउंडेशन का काम चल रहा है।
ग्रामीण रूटों पर बस सेवा से जूझते रहे यात्री
जिले के ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी साल भर खलती रही। रोडवेज बसों की कमी के कारण लोग निजी वाहनों में खतरे भरा सफर करने को मजबूर हुए। इसके साथ ही निजी बस संचालकों की मनमानी का भी शिकार होना पड़ा। छात्राओं को लाने-ले जाने के लिए पिंक बसों का उपयोग इनके लिए न कर ग्रामीण रूटों पर लगा दिया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जाम से नहीं मिली निजात
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का ड्रीम प्रोजेक्ट बस स्टैंड भी शिफ्ट नहीं हो पाया। ऐसे में लोगों को बस स्टैंड से लेकर नागोरी गेट तक जाम से निजात नहीं मिल पाई है। रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सैन की मानें तो बस स्टैंड शिफ्टिंग को लेकर अभी तक मुख्यालय से कोई पत्र नहीं मिला है।
बस स्टैंड पर खलती रही सुविधाएं
बस स्टैंड पर यात्री सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हो पाया। बैठने के लिए बैंच कम है। गर्मियों में राहत के लिए पखें पर्याप्त नहीं है। शौचालय में सफाई का माकूल इंतजाम नहीं हो सका और पीने के लिए साफ पानी की कमी खली।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714