इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी की परीक्षा में दो सॉल्वर गिरफ्तार

हाईकोर्ट इलाहाबाद ग्रुप डी की परीक्षा में दो साॅल्वर पकड़े गए। दोनों ही अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आए थे। इनमें से एक आरोपी सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर चुका है।
हाईकोर्ट इलाहाबाद ग्रुप डी की परीक्षा में रविवार को दो साॅल्वर मथुरा निवासी गिरधर और ताजगंज निवासी हेमंत कुमार पकड़े गए। दोनों अपने दोस्तों के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। उनके खिलाफ देर रात थाना ताजगंज में केस दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही थी। गिरधर सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर चुका है। सोमवार को उसे मथुरा पुलिस लाइन में अपने दस्तावेज और शारीरिक माप के लिए जाना था। मगर, इससे पहले ही वह पकड़ा गया। पुलिस जांच कर रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हाईकोर्ट ग्रुप डी की परीक्षा रविवार को आगरा के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी। शमसाबाद मार्ग स्थित परीक्षा केंद्र जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में बीएसए मार्ग, मथुरा निवासी गिरधर आया था। जब उसका बायोमेट्रिक किया गया तो मिलान नहीं हुआ। शक होने पर पूछताछ की गई।
वह केंद्र पर तैनात शिक्षकों के पूछने पर ज्यादा जानकारी नहीं दे रहा था। इस पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मथुरा निवासी हजरत के स्थान पर परीक्षा देने आया था। हजरत को अपना दोस्त बता रहा था। मगर, पुलिस को उसी बात पर विश्वास नहीं है। परीक्षा देकर आने का अनुमान है।
वहीं दूसरा आरोपी सेंट एंड्रूज स्कूल में पकड़ा गया। गांव बुढ़ाना, ताजगंज निवासी हेमंत यादव शिकोहाबाद, फिरोजाबाद निवासी आदेश कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया था। वह स्नातक पास है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि आदेश उसका दोस्त है। वह उसे पास कराना चाहता था। इसलिए परीक्षा देने आया था। मगर, पुलिस को उसकी बात पर पूरी तरह से भरोसा नहीं है। शक है कि वह सॉल्वर गैंग का सदस्य हो सकता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरधर और हेमंत यादव को पकड़ा गया है। मामले में तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज किया जाएगा। यह पता किया जा रहा है कि दोनों किसी साॅल्वर गैंग से तो नहीं जुड़े हैं।
पुलिस के जोड़े हाथ-पैर
पुलिस ने बताया कि गिरधर काफी होशियार है। वह सिपाही भर्ती परीक्षा भी पास कर चुका है। उसे सोमवार को पुलिस लाइन मथुरा में शारीरिक माप के लिए जाना था। इसके लिए वह तैयारी में लगा हुआ था। इसी बीच वह साॅल्वर बनकर आया था। थाने में पूछताछ के दौरान वह पुलिस के हाथ-पैर जोड़ने लगा। कहने लगा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई। वह पहली बार दोस्त के लिए परीक्षा देने आ गया। उसे नहीं पता था कि पकड़ा भी जाएगा। उसका भविष्य खराब हो जाएगा। जेल चल गया तो उसकी नौकरी चली जाएगी। मुकदमे की वजह से उसे सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी। उसने कई बार पुलिस से यही कहा कि उसे छोड़ दिया जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714