
पटियाला नगर निगम के बाद जालंधर में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने जा रहा है जिसके लिए 11 जनवरी आज दोपहर 3 बजे स्थानीय रैडक्रॉस भवन में पार्षद हाउस की बैठक बुलाई जा चुकी है। इस बैठक में मौजूद पार्षदों द्वारा हाउस में ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा परंतु पता चला है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने हाऊस की बैठक से कुछ घंटे पहले जालंधर के एक फाइव स्टार होटल में आम आदमी पार्टी की ओर से जीते तथा बाद में पार्टी में शामिल हुए नवनिर्वाचित पार्षदों की एक बैठक बुला ली है जहां सभी पार्षदों को इकट्ठा करके हाऊस की बैठक में ले जाया जाएगा।
इस बैठक में जहां पार्षद मौजूद रहेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रधान, जालंधर निगम चुनाव हेतु प्रभारी तथा हलका इंचार्ज भी उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक दौरान जहां सभी ‘आप’ पार्षदों को एक दूसरे से इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा, वहीं मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हेतु रणनीति भी तय की जाएगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पता चला है कि इसी बैठक में जालंधर के नए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम को सार्वजनिक कर दिया जाएगा तथा यह भी तय किया जाएगा कि हाउस में कौन सा पार्षद प्रोटेम स्पीकर बनेगा और हाऊस की कार्रवाई को संचालित करेगा। कौन पार्षद नए मेयर के नाम का प्रस्ताव रखेगा और कौन सा पार्षद उसे नाम को सैकेंड करेगा। ऐसी ही प्रक्रिया सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव हेतु भी अपनाई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि होटल में होने वाली इस बैठक का एक मकसद यह भी है कि हाउस की बैठक से पहले ही सत्तापक्ष के सभी पार्षदों को इकट्ठा कर लिया जाए ताकि गैरहाजिरी जैसी कोई गुंजायस ही न रहे ।
शुक्रवार रात तक नामों पर हुआ मंथन
21 दिसंबर को संपन्न हुए जालंधर नगर निगम के चुनाव के तुरंत बाद ही आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने मेयर ,सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम पर चर्चा का क्रम शुरू कर दिया था जो अभी तक जारी है। पता चला है कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जालंधर के मेयर के नाम पर तो सहमति पहले से ही जताई जा चुकी है परंतु जालंधर में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कौन बनेगा, इसे लेकर शुक्रवार रात तक बैठकों का दौर जारी रहा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714