
चंडीगढ़ प्रशासन ने शहर के मेयर के चुनाव के संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी है। नगर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शहर के अगले महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप महापौर के चुनाव के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की है। मंगलवार देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप महापौर पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी शाम पांच बजे तक निगम सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद इन तीनों पदों के लिए 30 जनवरी को सुबह 11 बजे निगम भवन के असेंबली हाल में मतदान होगा। चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। निगम के 35 निर्वाचित पार्षद चुनाव में मतदान करेंगे और इस वर्ष के लिए शहर के महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर का चुनाव करेंगे। स्थानीय सांसद के पास भी एक वोट होता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
उपायुक्त ने यह नया नोटिस जारी करते हुए मेयर के चुनाव को लेकर इसी माह 7 जनवरी को जारी अधिसूचना को रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है कि मेयर के चुनाव को लेकर जारी पहली अधिसूचना के अनुसार तय की गई 24 जनवरी की तिथि को आम आदमी पार्टी के पार्षद एवं मौजूदा मेयर कुलदीप कुमार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने तर्क दिया कि मेयर के रूप में उनका एक वर्ष का कार्यकाल 19 फरवरी को समाप्त हो रहा है, इसलिए उससे पहले चुनाव नहीं कराए जाने चाहिए। इस संबंध में बीते कल सुनवाई करते हुए न्यायालय ने प्रशासन द्वारा जारी नोटिस को खारिज कर दिया था तथा आदेश दिया था कि मेयर का चुनाव 29 जनवरी के बाद कराया जाए।
प्रशासन ने अदालत के आदेश के अनुसार आज एक नई अधिसूचना जारी करते हुए मेयर चुनाव के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की गई। इस बीच, भाजपा ने पहले ही बीते दिन महापौर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। उन्होंने मेयर पद के लिए पार्षद हरप्रीत कौर बबला, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बिमला दुबे और डिप्टी मेयर पद के लिए लखबीर सिंह बिल्लू को नामित किया है। इस बीच, आप और कांग्रेस इस बार भी मेयर का चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं। आप ने महापौर तथा कांग्रेस ने वरिष्ठ उप महापौर तथा उप महापौर के लिए चुनाव लडऩे का फैसला किया है। आप ने अभी तक मेयर पद के उम्मीदवार पर अपना फैसला सार्वजनिक नहीं किया है, जबकि कांग्रेस ने अपने पार्षद जसबीर सिंह बंटी को वरिष्ठ उप महापौर और तरुणा मेहता को उप महापौर पद के लिए नामित किया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714






Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714