
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक अमित शाह ने शनिवार को पार्टी के संकल्प पत्र का तीसरा पार्ट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि केजरीवाल जो वादे करते हैं, वह उन्हें पूरा नहीं करते। शाह ने कहा कि दिल्ली में गरीब कल्याण की एक भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। केजरीवाल यह कहकर आए थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन दिल्ली की जनता अब उनसे जवाब मांग रही है। दिल्ली में बड़े बड़े घोटाले हुए, हमने किसी भी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि 7 सालों में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे। दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के अलावा कुछ नहीं किया। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए ये वादे
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र गिग वर्कर्स को 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया है।
टेक्सटाइल वर्कर्स को 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक का एवं 15,000 रुपए का टूलकिट प्रोत्साहन देने का वादा।
निर्माण श्रमिकों को टूलकिट प्रोत्साहन के लिए 10,000 रुपए तक, 3 लाख तक का ऋण, दुर्घटना बीमा 5 लाख तक एवं 10 लाख तक का जीवन बीमा।
युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां, 20 लाख रोजगार व स्वरोजगार के अवसर, जरूरतमंद छात्रों को मेट्रो में मुफ्त यात्रा के लिए NCMC में 4000 / साल।
मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों व वकीलों को 10 लाख तक जीवन बीमा और 10 लाख तक स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा।
20,000 करोड़ के निवेश से एकीकृत पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, दिल्ली बनेगी 100% ई-बस सिटी, जल्द पूरा होगा मेट्रो फेज 4 का काम एवं मेट्रो और बसें 24×7 उपलब्ध।
यमुना नदी को करेंगे पुनर्जीवित एवं यमुना रिवर फ्रंट का होगा विकास।
मैनुअल स्कैचेंजिंग होगी 100% समाप्त, श्रमिकों को कौशल विकास और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714