
हरियाणा के सोनीपत की हॉकी खिलाड़ी नेहा गोयल की टीम ने हॉकी इंडिया लीग का खिताब अपने नाम किया है। नेहा की कप्तानी में ओडिशा वॉरियर्स की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। जिससे प्रदेश के साथ जिले में खुशी की लहर है।
पहली बार हुई महिला हॉकी इंडिया लीग में हरियाणवी खिलाड़ियों का जलवा रहा। जिसमें सोनीपत के वेस्ट राम नगर निवासी नेहा गोयल के सिर चैंपियन का ताज सजा है। उनकी कप्तानी में ओडिशा वॉरियर्स की टीम ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। जिससे प्रदेश के साथ जिले में खुशी की लहर है। ओडिशा वॉरियर्स की टीम ने फाइनल मुकाबले में सूरमा हॉकी क्लब की टीम को 2-1 से हराया। लीग में सोनीपत के जवाहर नगर निवासी ज्योति ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
महिला हॉकी लीग में प्रदेश की 18 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिनमें से करीब 11 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं, विजेता टीम में जिले की पांच सहित प्रदेश की सात खिलाड़ी शामिल रही। वहीं सूरमा हॉकी क्लब में जिले की दो सहित प्रदेश की चार खिलाड़ी शामिल रही। विजेता टीम की कप्तान ओलंपियन नेहा गोयल ने कहा कि प्रतियोगिता का अनुभव काफी बेहतरीन रहा है। काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सूरमा टीम के साथ पहले भी तीन लीग मुकाबले खेल चुके थे। जिससे उनकी कमजोरी व मजबूती को बखूबी जानती थी और उसी हिसाब से रणनीति बनाई। हमने अपने डिफेंस पर भरोसा रखा।
उन्होंने कहा कि पहली बार हुई प्रतियोगिता में विजेता टीम की कप्तानी करना मेरे लिए खुशी व गर्व की बात रही। विजेता टीम में हिसार की सोनिका टांडी व अन्नू और सोनीपत की निशा वारसी, साक्षी राणा, कनिका सिवाच, नंदिनी शामिल रही। वहीं सूरमा हॉकी क्लब की टीम से खेलते हुए सोनीपत के जवाहर नगर निवासी ज्योति रुमावत ने भी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से सम्मानित किया गया। साथ ही उनकी टीम में कप्तान सिरसा के गांव जोधका निवासी ओलंपियन सविता पूनिया, हिसार की शर्मिला देवी व सोनीपत की निधि शामिल रही।
जिले में लौटने पर होगा भव्य स्वागत
विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का जिले में लौटने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। लीग में सोनीपत की 11 खिलाड़ी विभिन्न चार टीमों में खेल रही थी। मनीषा, इशिका व शिल्पी डबास दिल्ली एसजी पाइपर्स में शामिल रही। महिमा चौधरी शरांची रार बंगाल टाइगर्स में शामिल रही। द्रोणाचार्य अवार्डी प्रीतम सिवाच ने बताया कि महिला हॉकी लीग में जिले की खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। उनकी अकादमी की 11 खिलाड़ी लीग में शामिल हैं। साथ ही विजेता टीम में भी उनकी अकादमी की पांच व उपविजेता टीम में तीन खिलाड़ी शामिल रही
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714