Mahakumbh 2025: संगम तट पर संतों का समंदर, दुनिया भर में मशहूर हो गए ये बाबा

महाकुंभ 2025 विश्व भर में छाया हुआ है। प्रयागराज के संगम तट पर संतों का समंदर आस्था की वह लौ जला रहा है, जिसकी रोशनी में हर कोई नहाना चाहता है। 144 साल बाद आए सनातन के महापर्व पर करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने को लालायित हैं और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा भक्त डुबकी लगा चुके हैं। खैर, हम यहां बात कर रहे हैं महाकुंभ में पहुंचे चर्चित बाबाओं की, जिनकी साधना जितनी अनोखी है, उतनी ही इनकी कहनी। आइए जानते हैं चर्चित बाबाओं के बारे में…
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
IITan बाबा

प्रयागराज पहुंचे आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने मुंबई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। कनाडा में नौकरी की, लेकिन उसके बाद वैराग्य जीवन चुन लिया और घर छोड़ साधु-संतों संग रहने लगे। महाकुंभ में पहुंचे अभय सिंह आईआईटीयन बाबा के नाम से दुनिया भर में चर्चित हो गए हैं।
ममता कुलकर्णी

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बन चुकी हैं। महाकुंभ में शामिल होकर उन्होंने संन्यास की दीक्षा ली और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बन गईं। उन्होंने अपने हाथों से खुद का पिंडदान किया। गले में रुद्राक्ष और देह पर भगवा रंग का वस्त्र धारण किया। साथ ही उन्हें नया नाम भी दिया गया। अब वह श्री यमाई ममता नंदगिरि हैं।
पहलवान बाबा

महाकुंभ में 50 साल के राजपाल बाबा भी पहुंचे हैं, जो पहलवान बाबा के नाम से मशहूर हैं। यह बाबा युवाओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें नशे व बुरी आदतों से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला, सिर्फ पर भगवा साफा और एक धोती पहने पहलवान बाबा दिनभर कसरत में लगे रहते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
डाक्टर बाबा

महाकुंभ में ओडिशा से आए डाक्टर बाबा खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह बाबा छू कर बिमारियां भगाने का दावा कर रहे हैं। उनके पास मरीजों की भीड़ भी काफी उमड़ रही है। इनका नाम आर्तत्राण है, जो डाक्टर बाबा के नाम से महाकुंभ में छाए हुए हैं।
एंबेसेडर बाबा

महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय नागा साधु हैं। ऐसे ही एक अनोखे बाबा हैं, जो अपनी एंबेसेडर कार के चलते चर्चा में हैं। इन्हें एंबेसेडर वाले नागा बाबा के नाम से जाना जा रहा है। बाबा के पास 1973 की एक पुरानी एंबेसेडर कार है, जो चालू हालत में है। वह मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से हैं। उनका मूल नाम राजगिरि है। बड़ी बात यह है कि उनकी एंबेसेडर कार का रंग भी भगवा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
हर्षा रिछारिया

प्रयागराज में आई एक साध्वी ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया है। यह सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया हैं। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या हर्षा रिछारिया भोपाल से हैं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हर्षा ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया है।
डिजा शर्मा

एयरहोस्टेस डिजा शर्मा भी महाकुंभ में चर्चित चेहरा हैं। गले में रुद्राक्ष के बड़े मनकों की मालाएं, माथे पर चंदन और चेहरे पर मेकअप के साथ भगवा पहने डिजा शर्मा खूब वायरल हो रही हैं। कुुछ समय पहले वह स्पाइस जेट एयरलाइंस में थीं, लेकिन अब सब कुछ छोडक़र सनातन की राह पर चल पड़ी हैं।
गोल्डन बाबा

महाकुंभ में मीडिया की सुर्खियां बने गोल्डनप बाबा के शरीर पर सोना ही सोना दिखेगा। बाबा का नाम एसके नारायणगिरी है, जिन्होंनरे 6 करोड़ से अधिक रुपए का सोना अपने बदन पर डाल रखा है। एसके नारायण गिरी महाराज निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए हैं। बाबा की मांने तो उन्होंने 4 किलो सोना पहन रखा है।
कांटों वाले बाबा

महाकुंभ में कांटों वाले बाबा ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इनका नाम रमेश कुमार मांझी है, जो कि कांटों पर सोते हैं। वह पिछले 50 साल से कांटों पर साधना कर रहे हैं।
लिलिपुट बाबा

महाकुंभ में एक अनोखे बाबा पहुंचे हैं, जिनका का कद 3 फुट 8 इंच है। उनको लोग छोटे बाबा और लिलिपुट बाबा कहते हैं। बाबा का नाम गंगापुरी महाराज है, जिनकी उम्र 57 साल है और असम के रहने वाले हैं। यह बाबा खुद को जूना अखाड़े का साधु बताते हैं। बाबा की एक खासियत है, उनका दावा है कि उन्होंने 32 सालों से स्नान नहीं किया है।
अनाज वाले बाबा

सोनभद्र से अमरजीत उर्फ अनाज वाले बाबा सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह पिछले 5 साल से अपने सिर पर कई तरह के अनाज उगा रहे हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही देश में शांति बनी रहे, इसके लिए बाबा ने अपने सिर पर ही खेती कर डाली। इन्होंने अपने सिर पर चना, गेहूं, बाजरा फसलों को बीजा है।
कबूतर वाले बाबा

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए पहुंचे जूना अखाड़े के महंत राजपुरी जी महाराज कबूतर वाले बाबा के नाम से विख्यात हो रहे हैं। पिछले 9 सालों से अपने सिर पर कबूतर लेकर घूम रहे हैं। ‘कबूतर बाबा’ राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ के रहने वाले हैं। बाबा के अनुसार जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
हाथ खड़े रखने वाला बाबा

महंत महाकाल गिरी बाबा महाकुंभ में छाए हुए हैं। बाबा ने अपना एक हाथ पिछले 9 सालों से खड़ा कर रखा है। उनका कहना है कि यह उनका हठ योग है। हाथ का यह हाल हो चुका है कि बाबा के नाखून काफी बढ़ चुके हैं और बाबा की उंगलियां मुड़ चुकी हैं।
हार्ले डेबिडसन बाबा

महाकुभ में हार्ले डेविडसन बाबा भी पहुंचे हैं। वह न केवल साधु-संतों, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच भी आकर्षण हैं। बाबा का मानना है कि आधुनिक साधन यदि धर्म प्रचार और सेवा के लिए उपयोग किए जाएं तो यह तपस्या का ही एक रूप है। उनकी मोटरसाइकिल में भगवा झंडा लगा है।
रूद्राक्ष वाले बाबा

हरियाणा के आवाहन अखाड़े के संत गीतानंद जी महाराज महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाबा जी ने अपने शरीर पर अढ़ाई लाख रुद्राक्ष धारण किए हैं। लगभग अढ़ाई हजार मालाओं को शिवलिंग की आकृति बनाकर बाबा अपने सिर पर रखे रहते हैं। इन मालाओं का वजन 45 किलो है। साथ ही शरीर पर रुद्राक्ष का कवच भी धारण किया हुआ है।
खड़ेश्वर बाबा

महाकुंभ में हरियाणा के एक बाबा चर्चा का विषय बने हुए हैं। यह बाबा आठ साल से लगातार खड़े हैं। इनका नाम महंत रमेश पुरी है और वह श्री शंभू पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के नागा संन्यासी हैं। वह 15 साल की उम्र में गुरु फूलेश्वर पुरी महाराज से गुरु दक्षिणा लेकर भक्ति भजन में रम गए। वह जन कल्याण के लिए आठ साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714