आज की ख़बरआर्थिक

Philips ने लांच किए दो नए स्मार्ट TV, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Philips ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्ट टीवी लांच किए हैं। कंपनी ने OLED+950 और OLED+910 मॉडल्स को मार्केट में उतारा है। OLED+950 में 65 इंच और 77 इंच साइज के टीवी लांच किए गए हैं। वहीं, OLED+910 मॉडल्स के लिए 55, 65, और 77 इंच साइज के विकल्प हैं। टीवी में 3700 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। इनमें 70W तक साउंड आउटपुट दिया गया है।

Philips OLED+950 TV के फीचर्स


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Philips OLED+950 TV को 65 इंच, और 77 इंच साइज में पेश किया गया है। टीवी में 9th Gen P5 AI डुअल इंजन लगा है। यह AI की मदद से पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है। टीवी में META Technology 3 OLED पैनल लगा है। यह टीवी 3700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिससे कि HDR कंटेंट का भी बेहतरीन एक्सपीरियंस इसमें लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसका META 3.0 पैनल 99% तक ऑन-स्क्रीन रिफ्लेक्शन को कम कर सकता है। टीवी में 70W का 2.1 साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें समर्पित बेस ड्राइवर भी है।

Philips OLED+910 के फीचर्स


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Philips OLED+910 TV को 55 इंच, 65 इंच, और 77 इंच साइज में खरीदा जा सकता है। टीवी में 9th Gen P5 AI डुअल इंजन लगा है। यह AI की मदद से पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है। टीवी में META Technology 3 OLED पैनल लगा है। गेमर्स के लिए भी दोनों टीवी में कंपनी ने खास फीचर्स दिए हैं। इनमें खास Game Bar नाम से फीचर मिलता है जो कि पॉपुलर गेम्स को खुद ही खोज लेता है। इसके अलावा टीवी में मिनी मैप जूम फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूजर गेम मैप्स को बड़ा करके देख सकता है और री-पोजीशन कर सकता है। गेम्स के दौरान बेहतर विजिबिलिटी के लिए इनमें कलर हेल्पर मोड भी दिया गया है। OLED+910 में साउंड के लिए Bowers & Wilkins का 3.1 साउंड सिस्टम दिया गया है।

दोनों ही मॉडल्स में 4-साइड एम्बिलाइट दी गई है। यह लाइट टीवी देखने के दौरान कंटेंट के अनुसार प्रोजेक्ट होती रहती है। इससे कंटेंट व्यूइंग का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। टीवी Google OS पर रन करते हैं। इनकी प्राइसिंग का खुलासा अभी कंपनी की ओर से नहीं किया गया है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button