देश विदेश

एक दशक में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी, राष्ट्रपति मुर्मु बोलीं, आधुनिक शिक्षा पर दिया जा रहा जोर

नई दिल्ली


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि सरकार विकास में सबकी भागीदारी को महत्त्व देते हुए किसान, मजदूर, नौकरी पेशा मध्यम वर्ग, महिलाओं की हिस्सेदारी को सुनिश्चित कर विश्व बंधु की भूमिका में ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं के साथ तीसरी आर्थिक शक्ति बन रहे देश को 2047 में विकसित भारत बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रपति ने कहा कि सामूहिक सामथ्र्य, नवान्वेषण से देश 2047 का विकसित भारत बनेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार ने एक दशक के कार्यकाल में विकसित भारत की यात्रा को नई ऊर्जा दी है और विकसित भारत के विजन में ‘जनभागीदारी का सामूहिक सामथ्र्य है’ देश की आर्थिक उन्नति का रोडमैप है, डिजिटल क्रांति के रूप में टेक्नॉलाजी की ताकत है और आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधार है। श्रीमती मुर्मु ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों के बल पर भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। सरकार का मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास और इस मंत्र का एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से छात्रों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रणाली स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या और गुणवत्ता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राष्ट्रपति ने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं को रोकने और भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून बनाया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से मेरी सरकार विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था स्थापित कर रही है। कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मातृभाषा में सीखने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आधुनिक इन्फ्रांस्ट्रक्चर देश को नया आत्म विश्वास देता है। हमने कई माइल स्टोन खड़े किए हैं। 10 साल पहले बुनियादी ढांचे का बजट दो लाख करोड़ था, अब यह 11 लाख करोड़ से ज्यादा है। डीप वाटर मेगा पोर्ट की बुनियाद रखी गई है। ये दुनिया का टॉप 10 पोर्ट में से एक होगा। उधमपुर, श्रीनगर-बारमूला रेल योजना पूरी हो गई है। देश कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेललाइन से जुड़ जाएगा। विश्व का सबसे ऊंचा ब्रिज, रेल केबल ब्रिज बनाया गया है। कैंसर मरीजों के लिए कैंसर दवाओं को कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। सर्वाइकल कैंसर के लिए नौ करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

भारत टेक्नोलॉजी का ग्लोबल प्लेयर


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत टेक्नोलॉजी के रूप में अहम ग्लोबल प्लेयर है। भारत में 5जी की शुरुआत इसका उदाहरण है। यूपीआई टेक्नोलॉजी की सफलता से प्रभावित हैं। 50 फीसदी से ज्यादा रियलटाइम डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहा है। भारत में छोटे से छोटा दुकानदार इस सुविधा का लाभ उठा रहा है। बैंकिंग सेवाएं, यूपीआई जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पांच लाख से ज्यादा कॉमर्स सर्विस सेंटर में दर्जनों सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। डीजी लॉकर से कहीं भी और कभी भी अपने अहम दस्तावेज दिखाने की व्यवस्था मिली।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button