पटियाला में मानवता शर्मसार, गर्म प्रेस से जलाया बेटे का चेहरा

पंजाब के पटियाला में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने बच्चे के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी। महिला ने बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया। इतना ही नहीं, बंधक बनाकर उसे घर पर काम करवाती थी। आरोपी महिला ने बच्चे को गोद लिया हुआ है और उसके साथ क्रूरता कर रही थी। गोद लिए दस साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाने व उसे कमरे में बंधक बनाने के मामले में संज्ञान लेते हुए पंजाब बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह पटियाला पहुंचे। उन्होंने सरकारी राजिंद्र अस्पताल में उपचाराधीन पीडि़त बच्चे से मिलकर उसका हालचाल जाना। साथ ही डीसी प्रीति यादव व एसएसपी नानक सिंह के साथ बैठक करके आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला मनी शर्मा निवासी ऋषि कालोनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल अपना फर्ज सेवा सोसायटी के मुख्य सेवादार सतपाल सिंह निवासी लचकानी ने पुलिस को सूचना दी थी कि दस साल के एक बच्चे जसकरन सिंह को पटियाला की ऋषि कॉलोनी की गली नंबर आठ में एक तलाकशुदा महिला ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम जब सतपाल सिंह को लेकर मौके पर पहुंची, तो पाया कि घर में एक महिला व बच्चा मौजूद थे। और उसने बच्चे को गोद ले रखा है। बच्चे के चेहरे पर जलने के निशान थे। बच्चे से जब इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उससे जबरन काम करवाया जाता है। पुलिस जांच में सामने आया कि फरीदकोट से पटियाला आई आरोपी महिला मनी शर्मा ने करीब एक साल पहले बच्चे को उसके पिता से गोद लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि काम करने से मना करने पर बच्चे को बेल्ट से पीटा जाता था। जिला चाइल्ड वेलफेयर अधिकारी शाइना कपूर ने बताया कि आरोपी महिला अब तक बच्चे को गोद लेने संबंधी कागजात दिखा नहीं सकी है। पंजाब बाल अधिकारी आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने कहा कि गरीब परिवार के बच्चे को खरीद लेना और फिर उससे काम कराने का चलन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714