
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण पंजाब डा. जसमिंदर कौर और उपनिदेशक डा. नवजोत कौर ने सिविल सर्जन कार्यालय और सिविल अस्पताल फिरोजपुर का दौरा किया। इस औचक दौरे का मुख्य उद्देश्य फिरोजपुर जिले में प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर को कम करना तथा माताओं और बच्चों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से लागू करना था। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने मातृ एवं शिशु वार्ड में लेबर रूम व एसएनसीयू बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए ओपीडी टीकाकरण कक्ष कोल्ड स्टोरेज प्वाइंट आदि का दौरा किया। उन्होंने वहां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया तथा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में गर्भवती एवं नव माताओं से बातचीत भी की।
डा. जसमिंदर कौर ने डीईआईसी स्टाफ से बात की और कहा कि फ ील्ड आरएफ बीएस के टीमों को निर्देश दिया जाना चाहिए कि वे अधिक से अधिक बच्चों को उपचार और परामर्श के लिए डीआईसी केंद्र में भेजें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.राजविंदर कौर, सहायक सिविल सर्जन डा. सुषमा ठक्कर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी अबरोल डाा. गुरमेज राम डीएमसी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. निखिल गुप्ता, डा. हरप्रीत कौर, डा. जसलीन गिल, डा. समिंदर कौर और सिविल सर्जन के पीए विकास कालरा और सिविल अस्पताल फिरोजपुर के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714