Accident : ब्रेक फेल, मकान में जा घुसी बस, सवारियां घायल, छानबीन में जुटी पुलिस

मोरनी ब्लॉक के भौज राजपुरा क्षेत्र के गांव पतिया की भूड में रविवार को एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। हरियाणा रोडवेज की एक बस के ब्रेक फेल होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे बने एक मकान में जा घुसी। इस दुर्घटना में घर में बैठे परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बस में सवार कई यात्रियों को भी चोटें आई हैं, दुर्घटना में घर के मालिक निर्मल सिंह, उनकी पत्नी श्यामा देवी और उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा, सडक़ किनारे खड़े बाइक सवार अभि और अभिषेक को भी बस की टक्कर से गंभीर चोटें लगीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल दूर जाकर गिरी और हर तरफ धूल का गुबार छा गया।
ग्रामीणों ने इसे किसी विस्फोट जैसा बताया और तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़े। घायलों को रायपुर रानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पंचकूला के सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया। इसके अलावा बस में सवार सरवन सिंह, जय सिंह और राम रतन को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें भी पंचकूला के सेक्टर.6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714