
शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद की उपस्थिति एवं पंजाब उप प्रधान दीपक शर्मा व रविंद्र वैष्णव, राष्ट्रीय उपप्रधान, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन की अध्यक्षता में डेराबस्सी बस स्टैंड, श्रीराम तलाई के नजदीक खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उसकी प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई और पुतला दहन किया गया। दीपक शर्मा ने कहा कि गुरुपतवंत सिंह पन्नू आईएसआई का एजेंट है, जो भारत में अशांति फैलाने की साजिशें रचता है। हाल ही में उसने महाकुंभ मेले को धमकी देकर हिंदू आस्था पर हमला किया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महाकुंभ मेला सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है और कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता। दीपक शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि शिवसेना हिंद किसी भी अलगाववादी और देशविरोधी ताकत को बर्दाश्त नहीं करेगी।
श्री शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि पन्नू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसकी संपत्तियां जब्त की जाएं। वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ मेला करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, जहां श्रद्धालु त्रिवेणी स्नान और पूजा-अर्चना के लिए एकत्र होते हैं। पन्नू द्वारा इस धार्मिक आयोजन को निशाना बनाना सनातन धर्म पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। शिवसेना हिंद इस तरह की धमकियों का कड़ा विरोध करती है और यह सुनिश्चित करेगी कि सनातन धर्म और उसकी परंपराओं की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पन्नू भारत विरोधी ताकतों के इशारे पर काम करता है और पंजाब के भोले-भाले युवाओं को देशद्रोह की ओर धकेलने की कोशिश करता है। लेकिन पंजाब के युवा अब जागरूक हैं और वे ऐसे देशद्रोहियों के बहकावे में नहीं आएंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714