
तलवाड़ा
दो मार्च को होने वाले स्थानीय नगर काउंसिल चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आप, कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी कम बीडीपीओ हाजीपुर बिक्रम सिंह ने बताया कि तलवाड़ा नगर काउंसिल के 13 वार्डों के लिए अंतिम दिन तक कुल 50 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिनमें से दो उम्मीदवार आजाद हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन आप, कांग्रेस और भाजपा के कुल 48 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 21 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 22 फरवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। एआरओ सिंह ने बताया कि सभी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामांकन पत्रों के पड़ताल के दिन सुबह 11 बजे बुलाया गया है। नगर काउंसिल चुनाव को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आम आदमी पार्टी ने ज्यादातर कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा छोडक़र आए पुराने पार्षदों को टिकट दिए हैं। पार्टी के इस निर्णय के खिलाफ स्थानीय इकाई में भी विद्रोह के स्वर उठने लगे हैं तथा दो टकसाली नेताओं ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने छह वार्डों में एक ही परिवार से एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं। भाजपा ने इस बार नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ मिक्की डोगरा, शहरी अध्यक्ष बोधराज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशियों का हौसला बढ़ाने के लिए हलका प्रभारी रघुनाथ राणा, मुकेरियां के विधायक जंगी लाल महाजन, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कौशल सेठू, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार पिंकी आदि मौजूद रहे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714