
जिला नगर योजनाकार राजेश कुमार ने बताया कि एरिया छछरौली में पडऩे वाले राजस्व संपदा मौजा छछरौली तहसील छछरौली, जिला यमुनानगर में एक अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण विकसित किया जा रहा था। इस अवैध कॉलोनी व निर्माणों के विरुद्ध जिला योजनाकार कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन की सहायता से वीरवार को तोडऩे की कार्रवाई की गई है। उपायुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई के दौरान राजेश कुमार, जिला नगर योजनाकार, यमुनानगर अपने स्टाफ सहित नायब तहसीलदार छछरौली जो कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किए गए थे तथा थाना प्रबंधक, राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, यमुनानगर व थाना प्रबंधक, छछरौली अपने दल बल सहित तोडफ़ोड़ के दौरान मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला नगर योजनाकार, यमुनानगर द्वारा इन अवैध कॉलोनी निर्माण जिनका क्षेत्रफल लगभग एक एकड़ व 3.3 मरले है में बनी कच्ची सडक़ों, दुकानों व नीवों को तोड़ा गया। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि चूककर्ताओं को कंट्रोल एरिया एक्ट नंबर-12 की उपधारा दो ऑफ 1963 के तहत नियमानुसार नोटिस जारी किए गए थे तथा चूककर्ताओं द्वारा विभागीय आदेशों की पालना नहीं की गई तथा भू-मालिकों आदि द्वारा अवैध कालोनीध्निर्माणों की स्थापना करने से पहले आवश्यक अनुमति नहीं लेने के कारण इस अवैध कॉलोनी निर्माण पर तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की गई। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता तथा जिला नगर योजनाकार अधिकारी ने जनसाधारण से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति किसी अवैध कॉलोनी में कोई भी प्लाट आदि की खरीद फरोख्त न करें। यदि फिर भी कोई व्यक्ति अवैध कॉलोनी निर्माण करता हुआ पाया गया तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714