Lalit Modi: ललित मोदी सात समंदर पार का बन गया नागरिक, अब होगी ये मुश्किल

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ललित मोदी ने प्रशांत महासागर में स्थित छोटे द्वीपीय देश वनुआतु की नागरिकता ले ली है। बताया जा रहा है कि भारतीय कानून से बचने के लिए उसने यह कदम उठाया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ललित मोदी के नए पासपोर्ट की कॉपी मिली है, जिसमें यह साफ हुआ है कि उसने टैक्स हेवन कहे जाने वाले वनुआतु की नागरिकता पाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। भारतीय नागरिकता त्यागने और विदेशी पासपोर्ट प्राप्त करने के बाद अब भारत सरकार के लिए मोदी का प्रत्यर्पण और भी कठिन हो गया है।
ललित मोदी साल 2010 में भारत छोडक़र लंदन भाग गए थे। उन पर वित्तीय अनियमितताओं, मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। गौर हो कि वनुआतु एक छोटा द्वीपीय देश है, जो आमतौर पर टैक्स हेवन यानी कर स्वर्ग के रूप में जाना जाता है। इस देश में ‘गोल्डन वीजा प्रोग्राम’ के तहत भारी निवेश करने वाले व्यक्ति को नागरिकता प्रदान की जाती है। खास बात यह है कि वनुआतु की भारत समेत अधिकांश देशों के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है, जिससे कानूनी पचड़ों में फंसे लोग यहां आसानी से शरण ले सकते हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714