
श्री आनंदपुर साहिब, 14 मार्च: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज तख्त श्री केसगढ़ साहिब में मत्था टेका और होला मोहल्ला के पावन पर्व पर लोगों को हार्दिक बधाई दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन हमें पवित्र होला मोहल्ला त्योहार से जुड़ी समृद्ध विरासत की याद दिलाता है, जो दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की महान विचारधारा और सिख संगत में चढ़दी कला की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महान सिख गुरुओं द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता के प्रति जिम्मेदारी और सेवा की भावना से कार्य कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जो ‘समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता’ की जीवंत मिसाल होने के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और भाईचारे का प्रतीक भी है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए परमात्मा के आगे अरदास की और उम्मीद जताई कि राज्य में हर दिन सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और भाईचारे की भावनाएं और मजबूत होती रहेंगी। उन्होंने कामना की कि वाहेगुरु के आशीर्वाद से पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करता रहे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस त्योहार में शामिल होना उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, जो आमतौर पर पंजाबियों और विशेष रूप से सिख समुदाय की वीरता की भावना का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पवित्र स्थल श्री आनंदपुर साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसकी स्थापना नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी ने वर्ष 1665 में की थी। महान गुरु ने मानव गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि यह पवित्र स्थल खालसा पंथ की जन्मस्थली भी है, क्योंकि 1699 में दसवें सिख गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के ऐतिहासिक दिन इसी पवित्र धरती पर खालसा पंथ की नींव रखी थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह पवित्र धरती हमेशा पंजाबियों को अत्याचार, अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती रही है, साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की परंपरा को मजबूत करती आई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस त्योहार के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र भूमि पर विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए उच्च स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि वे पूरी श्रद्धा और भक्ति से दर्शन कर सकें। भगवंत सिंह मान ने लोगों से अपील की कि वे इस पवित्र त्योहार को जाति, रंग, नस्ल और धर्म से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं, जिससे धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सहिष्णुता की मिसाल कायम हो सके। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस पवित्र शहर में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यहां जल्द ही एक अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल और स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा तथा अन्य बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने श्री आनंदपुर साहिब और आसपास के क्षेत्र को एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कुलदीप सिंह धालीवाल, हरदीप सिंह मुंडियां और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714