
कुल हिंद किसान सभा व कुल हिंद खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में गांव कालू चांग में रघबीर सिंह पंडोरी, दर्शन सिंह, विजय सिंह पोता, सोम राज व तरसेम लाल भंगाला सचिव के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर साम्राज्यवाद, संप्रदायवाद व तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विशाल प्रदर्शन किया गया। सभा के राज्य प्रेस सचिव आशा नंद ने भी इस कार्रवाई में भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अनेक देशभक्तों के बलिदान से प्राप्त आजादी को एक बार फिर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र की भाजपा की एनडीए सरकार ने देश के सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने तथा पूंजीपतियों द्वारा लोगों के शोषण को बढ़ाने का बीड़ा उठाया हैए वहीं पंजाब में आप पार्टी की अगुवाई वाली पंजाब सरकार भी इससे कम नहीं है।
पंजाब व केंद्र सरकारें तानाशाही की ओर बढ़ते हुए लोकतंत्र को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सरकार की उपरोक्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाए। राम लुभाया, कुलविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, राजिंदर सिंह सनियाल, जीत सिंह, बलदेव राज, जॉनी कुमार, जय पाल, घनश्याम दास, मेहार सिंह, बचित्तर सिंह, रणजीत सिंह, हरभजन सिंह, रवि कुमार, गौरव कुमार उर्फ ताज वर्मा, मनोहर लाल, तिलक राज, गुरदीप गोरा, गौरव कुमार, परविंदर सिंह, संजीव छन्नू, जोगिंदर सिंह, सुखविंदर हैप्पी, वीरू, करनैल सिंह, अनु, बानू, कुलदीप सिंह, भल्ला, लखविंदर सिंह, महिंदर सिंह, राज कुमार, कश्मीर सिंह, ओम प्रकाश, ओंकार सिंह, राजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714