
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर सोमवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने फोन पर पूछताछ की। कामरा ने कहा कि मुझे अपने पैरोडी सॉन्ग पर कोई पछतावा नहीं है। मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर कोर्ट ने कहा तो ऐसा कर सकता हूं। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। उधर, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। दरअसल, 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय… है।’
कुणाल ने इसे फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की धुन पर गाया। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोडफ़ोड़ की। इस पर कुल 40 शिवसैनिकों पर एफआईआर हुई है। सोमवार सुबह पुलिस ने तोडफ़ोड़ के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया। हालांकि तीन घंटे बाद ही इन सभी को जमानत मिल गई। शिवसैनिकों का दावा है कि इसी होटल में बने स्टूडियो में कामरा का वीडियो शूट किया गया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714