
डेराबस्सी
क्षेत्र में अवैध खनन बेरोकटोक जारी है। मिट्टी ढोने वाले टिप्पर दिन-रात डेराबस्सी की सडक़ों पर दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। ये टिप्पर रात के समय बड़े हादसों का कारण बन रहे हैं जबकि दिन में ये जाम की समस्या पैदा कर रहे हैं। शहरवासियों ने इन ट्रकों, टिप्परों पर लगाम लगाने की मांग की है। डेराबस्सी क्षेत्र, जिसे खनन का गढ़ माना जाता हैए वहां मिट्टी बेचने का धंधा जोरों पर है। खेती योग्य भूमि की उपजाऊ मिट्टी लाखों रुपए में बेची जा रही है, जिससे खेत बंजर हो रहे हैं। कई जगहों पर तीन फीट की मंजूरी के बावजूद 10-15 फीट तक मिट्टी खोदी जा रही है। खनन माफिया शमलात सार्वजनिक भूमि से भी मिट्टी निकालकर बेच रहे हैं, लेकिन प्रशासन और खनन विभाग अब भी उदासीन बना हुआ है। खनन विभाग को गांव बिजनपुर, समगौली और मुकंदपुर में अवैध खनन की सूचना मिली थी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जब टीम ने मौके का दौरा किया, तो उन्हें कोई वाहन नहीं मिलाए लेकिन मिट्टी निकालने के बाद पड़े गड्ढे जरूर मिले। विभाग ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को कार्रवाई के लिए भेज दी है और एसडीएम डेराबस्सी को भी जानकारी दी गई है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब खनन हो रहा होता है, तब विभाग आंखें मूंद लेता है, लेकिन जब सारी मिट्टी निकालकर बेच दी जाती है, तब केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए छापेमारी की जाती है। लोगों ने खनन विभाग और सरकार से मांग की है कि इस धंधे पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714