
चंडीगढ़, 19 अप्रैलः
शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सैकड़ों सक्रिय सोशल मीडिया वॉरियर्स का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया है। इस प्रोग्राम में पंजाब सोशल मीडिया टीम ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा को निमंत्रण दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान संवाद करते हुए सोशल मीडिया टीम को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को डिजिटल रणनीतियों, सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और ऑनलाइन प्रचार-प्रसार की प्रभावशाली तकनीकों पर विशेष प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर पंजाब सोशल मीडिया टीम के सदस्य आकाशनूर गदरी, हरजीत खोसा, गुरसेवक सिंह कंग समेत अन्य कई सदस्य मौजूद रहें।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज की राजनीति में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है। हमारी सरकार के काम, ईमानदार राजनीति, शिक्षा क्रांति, युद्ध नशा विरुद्ध और जनहित के मुद्दों को हर घर तक पहुंचाने के लिए ज़रूरी है कि हम डिजिटल स्तर पर भी संगठित और सक्रिय रहें।
उन्होंने बताया कि पार्टी अब हर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया वॉरियर्स की बड़े स्तर पर नियुक्ति करेगी, जो इलाके के मुद्दों, सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी सोशल वॉरियर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया केवल पोस्ट डालने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जनता से सीधे जुड़ने, विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करने और सच्चाई को आगे लाने का सबसे सशक्त प्लेटफॉर्म है। हमें बूथ लेवल तक यह ताकत बनानी है ताकि आम आदमी पार्टी सरकार की आवाज़ हर मंच पर गूंजे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इस प्रशिक्षण सत्र में कार्यकर्ताओं को कंटेंट क्रिएशन, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म जैसे- फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्विटर, टेलीग्राम से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई।
आम आदमी पार्टी का यह प्रयास सरकार और स्थानीय स्तर पर पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714