
गत दिनों हाजीपुर में हुए एक दर्दनाक सडक़ हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मृत्यु और एक युवा गंभीर घायल हो गया था। उसके बाद गुस्से में आए परिवार के लोगों ने शहर के सहयोग से मुकेरियां-तलवाड़ा सडक़ पर ट्रैफिक जाम कर दिया गया था। उस समय स्थानीय व जिला प्रशासन ने पीडि़त परिवार को इंसाफ देने का आश्वासन देकर ट्रैफिक जाम को खुलवा दिया गया था। डीसी होशियारपुर आशिका जैन द्वारा स्टोन क्रशरों से रेत बजरी लेकर आवागमन करने वाले वाहनों के चलने से संबंधित समय तय करने के आदेश जारी कर दिए गए। इस दौरान डीसी होशियारपुर आशिका जैन के द्वारा जारी आदेशों के समाचारपत्रों मे छपी खबर की सिआही सूखी भी नही थी कि डीसी द्वारा जारी आदेशों कथित तौर पर खुलेआम उल्लंघन होता नजर आने लगा। इस बात से खिन्न व परेशान होने व स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा इन आदेशो को जमीनी स्तर पर लागू न करने को लेकर के पीडि़त परिवार के सहित स्थानीय लोगो ने रोष स्वरूप लोगों ने सोमवार फिर पूर्व सरपंच किशोर कुमार के नेतृत्व में शहर वासियों के सहयोग से हाजीपुर मे तलवाड़ा-मुकेरिया सडक़ पर ट्रैफिक जाम कर दिया गया।
जिससे बसों व कारों मे सफर करने वाले लोग सारा दिन काफी परेशान होते नजर आए। इस ट्रैफिक जाम के कारण हाजीपुर के दुकानदारों के दैनिक कारोवार चौपट होकर रह गया। इस रोष धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व सरपंच किशोर कुमार, अंकित राणा घगवाल, नरिंदर गोल्डी तथा राजीव सिद्धू के अलावा अन्य गणमान्य वक्ताओं ने पंजाब सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714