
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। सनराइजर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने 8-8 मैच खेल लिए हैं और सिर्फ 2-2 बार ही जीत मिली है। ऐसे में बचे हुए 6-6 मुकाबलों में से एक भी हार इन्हें प्लेऑफ से बाहर कर सकती है। दोनों टीमें 25 अप्रैल को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में भिड़ेंगी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपक के नाम से भी जाना जाता है। यहां हमेशा स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। बल्लेबाजों के लिए यह पिच ज्यादातर मौकों पर सिरदर्द बनी है। हालांकि इस आईपीएस सीजन के कुछ मुकाबलों में बल्लेबाजों ने साबित किया है कि अगर थोड़ी संयम बरती जाए और पिच पर टिककर बल्लेबाजी की जाए तो बड़े स्कोर भी बनाए जा सकते हैं।
दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है और स्पिनर्स को काफी दिक्कत होती है। आईपीएल के 18वें सीजन में चेपक में ये पांचवां मुकाबला होगा और पिच धीरे धीरे बल्लेबाजों के लिए और खतरनाक होती जा रही है। पिच पर जितने ज्यादा मैच होते हैं, पिच स्लोव होती जाती है। एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 81 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 48 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को 33 मौकों पर सफलता मिली है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714