
नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की जल्द 5G नेटवर्क लांच करने वाला है। लांच से पहले BSNL ने अपने 4G और 5G SIM कार्ड्स की होम डिलीवरी की सर्विस शुरू की है। कंपनी के सब्सक्राइबर्स इसके लिए नए SIM कार्ड के लिए ऑनलाइन के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिए BSNL का टारगेट Airtel जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देना है। होम डिलीवरी के लिए BSNL ने Blinkit के साथ टाई-अप किया है। BSNL का SIM ऑनलाइन बुक करने के लिए कस्टमर्स को कंपनी की ऑफिशियल पार्टनर वेबसाइटः https://prune.co.in/ पर विजिट करना होगा। यह बुकिंग पूरी होने पर कंपनी का SIM सिर्फ 90 मिनटों के अंदर कस्टमर्स के पास पहुंचा दिया जाएगा।
हाल ही में BSNL को 700 MHz और 3,300 MHz जैसे प्रीमियम बैंड्स में स्पेक्ट्रम मिला था, जो 5G के लिए महत्वपूर्ण है। Jio और एयरटेल जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 5G नेटवर्क देश के बड़े हिस्से में मौजूद है। इन कंपनियों का मुकाबला करने के लिए BSNL को जल्द 5G सर्विस लांच करने की जरूरत है। टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया था कि पिछले छह से सात महीनों में BSNL ने 55 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। उन्होंने कहा था कि कंपनी को प्रॉफिट में वापस लाने और इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कोशिशें की जा रही है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714