आज की ख़बरपंजाब

राज्यपाल ने दिया 22 विभूतियों को सम्मान

सामान्य घरों की बच्चियों को किसी काम से जोडऩे से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। मुझे अभी तक ऐसी सोच नहीं मिली, जिसने घरों में झाडू पोचा लगाने का काम करने वाली लड़कियों को सशक्त किया हो। लड़कियों को जल्दी काम पर पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करना छोटा साधन हो सकता है, लेकिन इसके पीछे दिशा वूमन वेलफेयर ट्रस्ट की भावना बहुत बड़ी है। उक्त विचार पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने दिशा वूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष कौर के नेतृत्व में आयोजित पांचवें दिशा इंडियन अवार्ड समारोह के दौरान ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उपस्थित समूह के समक्ष व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना, राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू, पदमश्री अवार्डी जगजीत सिंह दर्दी, सरगुण कौर निदेशक मनोहर कंपनी ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। राज्यपाल कटारिया ने कहा कि तेजाब पीडि़त महिलाओं का दर्द समाज भी नहीं समझता है। दुख होता है कि हमारे समाज ने महिला के सम्मान को धूमिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बाबा साहेब अंबेडकर का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने देश की आजादी के साथ ही महिलाओं को वोट का अधिकार दिया।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने अपने हलके में शुरू किए गए कालेज का उदाहरण देते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की राजनीति में ऐसे बदलाव किए हैं। इससे समाज की महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव आया है। इस अवसर दिशा ट्रस्ट की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाली 22 नामवर शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इसमें डाक्टर हरशिंदर कौर, मनदीप कौर टांगरा, बलवीर कौर रायकोटी, डा. भानू सलूजा, जगजीत कौर काहलों, कंचन बेदी, सुभाष गोयल, प्रो. खुश धालीवाल, फिल्म अभिनेत्री निशा बानो, बीबी सतवंत कौर जौहल, पहलवान पूर्वी तथा समाज सेवी रवि शर्मा का नाम शामिल है। वहीं, इस अवसर पर देशभगत विश्वविद्यालय को बेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ इंडिया का अवार्ड दिया गया। जबकि वरिष्ठ पत्रकार हरप्रीत सिंह दर्दी, तरलोचन सिंह, सिमरनजोत सिंह मक्कड़, महिला पत्रकार आकांक्षा सक्सेना को फोर्थ पिल्लर ऑफ डैमोक्रेसी दिशा इंडिया अवार्ड दिया गया


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button