
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के जंतुविज्ञान विभाग ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परिचय दिया है, जहां विभाग के कई विद्यार्थियों ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। शैलजा राणा, अर्हत समर, और पंकज ने नेट जूनियर अनुसंधान फ़ेलोशिप परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जबकि ज्योतिका, नीरज, अतुल शर्मा, ऋतिका और आयुषी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अतिरिक्त, सिमरनजीत और रोहिणी गुलेरिया ने पीएच.डी. में प्रवेश हेतु आवश्यक पात्रता अर्जित की है। प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी माननीय कुलपति ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
उन्होंने विभाग की अनुसंधान-केन्द्रित शिक्षा पद्धति की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्टता हेतु निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी माननीय कुलपति ने जूलॉजी विभाग के प्रतिबद्ध संकाय को उनके अथक मार्गदर्शन और सलाह के लिए भी धन्यवाद दीया जिनोह्ने छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह सफलता विश्वविद्यालय के मजबूत शैक्षणिक ढांचे और शोध-उन्मुख वातावरण को बढ़ावा देने की इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रोफेसर अवस्थी ने कहा ऐसी उपलब्धियाँ न केवल विभाग और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करती हैं, बल्कि विभिन्न विषयों के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनती हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे विद्वान आने वाले वर्षों में वैज्ञानिक और शैक्षणिक समुदाय में सार्थक योगदान देंगे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714