पुलिस वाहन की कंटेनर से टक्कर, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के लोधा क्षेत्र में पुलिस वाहन के सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराने से उसमे सवार एक मुलजिम के अलावा चार पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद पुलिस गुरुवार को एक मुलजिम गुलसनवर को सरकारी वाहन से मुजफ्फरनगर न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रही थी कि थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी वाईपास पर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टक्कर हो गयी। इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गये और सभी पुलिसकर्मी उसमें फंस गए।
हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची अलीगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलो को वैन से बाहर निकाला मगर तब तक राम सजीवन उपनिरीक्षक, हैड कांस्टेबल चंद्रपाल और बलवीर सिंह के साथ मुलजिम गुल सनवर की मौत चुकी थी। हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह को गंभीर हालत में अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रघुवीर की भी मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक निरीक्षक सुरेंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ पहुंच गए हैं। सभी मृतक पुलिस कर्मियों का सम्मान सहित पुलिस सलामी के बाद परिजनो को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714