
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर ने न्यू अमृतसर 340 एकड़ स्कीम भाई गुरदास नगर में अपनी करोड़ो रुपए की जमीन पर पिछले लंबे अरसे से हुए अवैध तौर पर पक्के कब्जों को गुरुवार जेसीबी मशीन के माध्यम से हटा दिया गया। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू की देखरेख में सारी कार्रवाई को किया गया। चेयरमैन रिंटू ने कहा कि भाई गुरदास नगर में ट्रस्ट की करोड़ों रुपयों की जमीन पर लोगों ने पक्के तौर पर अवैध कब्जे किए हुए थे। उन्होंने कहा कि यहां पर ट्रस्ट द्वारा सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कब्जे वाली जगह पर अब सडक़ का निर्माण होने से लोगों को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जो की शिकायत मिलने पर ट्रस्ट के एस ई राकेश गर्ग, एक्सियन अमनदीप सिंह ट्रस्ट के अधिकारियों को इन कब्जे को हटाने के लिए आदेश दिए गए। जिस पर उनकी देखरेख में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अंगदप्रीत सिंह बराड़, पुलिस थाना मकबूलपुरा के प्रभारी और भारी पुलिस बल के साथ पक्के तौर पर बनी एक दर्जन से अधिक दुकानों को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ दिया गया। चेयरमैन रिंटू ने कहा कि ट्रस्ट की जमीन पर हुए सभी अवैध कब्जों को आने वाले दिनों में हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा 60 फीट रोड पर सडक़ बनवाने का कार्य करवाया जा रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714