
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान सेना के जवानों से भी मुलाकात की। नड्डा देहरादून से सीधे गुंजी पहुंचे जहां व्यास घाटी की जनता ने उनका परंपरागत ढंग से भव्य स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष को संस्कृति की प्रतीक पगड़ी पहनाई गई। केंद्रीय मंत्री ने सर्वप्रथम चीन और नेपाल सीमा के प्रहरी भारत तिब्बत सीमा (आईटीबीपी) तथा सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के जवानों से मुलाकात की तथा सुरक्षा पर चर्चा की। उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।
उन्होंने सैनिकों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूरा देश वीर जवानों के त्याग और बलिदान का सम्मान करता है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है। उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत और देश की जनता की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हेतु सेना को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने जवानों को सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया। साथ ही उनके साथ कुछ समय भी बिताया। इस दौरान सेना के जवानों का हौसला भी चरम पर था। केन्द्रीय मंत्री यहां से ज्योलिंकोंग पहुंचे और आदि कैलाश के दर्शन किए। श्री नड्डा रात्रि विश्राम गुंजी में सेना के गेस्ट हाउस में करेंगे और कल सुबह वापस लौट जाएं
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714