प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। बीकानेरए राजस्थान से आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस अवसर पर मंडी डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और मंडी डबवाली रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। उन्होंने टिकट काउंटरए पूछताछ केंद्र पर कर्मचारियों और यात्रियों से बातचीत कीए साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इनमें से 103 स्टेशनों का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा बताते हुए कहा कि यह प्रतिदिन करोड़ों यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है। बढ़ती जनसंख्या और वैश्विक मानकों के अनुरूप बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास समय की मांग है।
उन्होंने कहा कि 103 स्टेशनों के पुनर्विकास का लोकार्पण एक ऐतिहासिक क्षण है। यह न केवल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाएगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा। मंडी डबवाली स्टेशन आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बन गया है और यह यात्री सुविधाओं के नए मानक स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में 77 रेलवे स्टेशनों का लगभग 4000 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। मंडी डबवाली, जो हरियाणा और पंजाब की सीमा पर स्थित सांस्कृतिक संगम का प्रतीक है, इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है। पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी के कारण यात्री सुविधाओं में विस्तार सीमित था, जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुनर्विकसित स्टेशन में आधुनिक सुविधाएं जैसे टिकट काउंटर, विशाल वेटिंग हॉलए दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्थाए वाटर बूथ, बेहतर साइनेज, कोच इंडिकेशन बोर्ड और फुट ओवर ब्रिज शामिल किए गए हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में आगमन प्रस्थान की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग सुविधा में सुधार किया गया है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714