
केसी कार्टी (170) की शतकीय, कप्तान शाई होप (75) और जस्टिन ग्रीव्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद जेडेन सील्स (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस स्टर्न पद्धति (डीएलएस पद्धति) से 97 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर है। केसी कार्टी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तथा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाजा गया।
रविवार रात खेले गये मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 31 के स्कोर पर गवां दिये। ब्रैंडन किंग (एक) और एविन लुइस (14) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद केसी कार्टी और कप्तान शाई होप ने ना केवल पारी को संभाला तेजी के साथ रन भी बटोरे। केसी कार्टी और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 147 गेंदों पर 137 रन की साझेदारी की। केसी कार्टी ने 142 गेंदों में (170) रन बनाये। कार्टी का इस सीरीज में यह लगातार दूसरा शतक है। कप्तान शाई होप ने 75 गेंदों में (75) और जस्टिन ग्रीव्स ने 23 गेंदों में (50) रनों की शानदार पारी खेली। जांगो ने 36 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए। उसके बाद कार्टी ने पांचवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स के साथ 40 गेंदों पर 97 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने इस साझेदारी की बदौलत आखिरी आठ ओवरों में 132 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
आयरलैंड के लिए बैरी मक्कार्थी ने तीन विकेट लिये। लियम मक्कार्थी को दो विकेट मिले। एंडी मैक्ब्राइन और जॉर्ज डॉकरेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। बारिश के कारण बाधित मुकाबले में आयरलैंड को 46 ओवरों में 363 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया था। वेस्टइंडीज के गेंदबाजी आक्रामण के आगे आयरलैंड की पूरी टीम 29.5 ओवर में 165 रन पर ढ़ेर हो गई। आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 40 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। आयरलैंड का पहला विकेट एंडी बैलबर्नी (तीन),पॉल स्टर्लिंग (26) और हैरी टेक्टर (शून्य) पर आउट हुए। इसे बाद लोर्कान टकर ने केड कार्माइकल के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 72रनों की साझेदारी हुई।
21वें ओवर में अल्जारी जोसेफ ने लोर्कान टकर (29) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। अगले ही ओवर में जस्टिन ग्रीव्स ने केड कार्माइकल (48) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। जॉर्ज डॉकरेल (23) और एंडी मैक्ब्राइन (28) रन बनाकर आउट हुये। बैरी मक्कार्थी (शून्य) रनआउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से जेडेन सील्स ने तीन विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ, जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714