
चंडीगढ़
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए आरंभ किए गए स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत अलग से एमएसएमई निदेशालय का गठन किय़ा है। इसके तहत मिनी क्लस्टर विकास कार्यक्रम के लिए 90 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई जाती है। मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सरकार का प्रयास है कि प्रौद्योगिक उन्नयन, सामान्य सुविधाएं और बुनियादी ढांचे का विकास हो, इसके लिए एमएसएमई के 11 क्लस्टर विकिसत किए जा रहे हैं, जिन पर 169.68 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें राज्य सरकार द्वारा 20.07 करोड़ रुपये की सबसिडी दी जाएगी। उन्होंने बताय़ा कि योजना के तहत अब तक 158 करोड़ रुपए की 46 परियोजनाओं को मूंजरी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार क्लस्टर प्लग एवं प्ले योजना क्रियान्यिवत की गई है, जिसके तहत 358.83 करोड़ रुपए की लागत वाली 33 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
इसमें सरकार ने 75.98 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता प्रदान की है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई निदेशालय द्वारा उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की है। जब अचानक बिजली कटौती के समय उत्पादन समय की हानि गुणवत्ता में कमी को कम करने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पूंजीगत खर्च पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नई उद्यम विकास और क्षेत्रीय योजनाएं और नीतियां तैयार करके हरियाणा को देश-विदेश का एक प्रमुख निवेश गंतव्य स्थल के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य है। इसके लिए शासन प्रणाली के माध्यम से सत्तत विकास की सुविधा उद्यमशिलता को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास को व्यापक स्तर पर अपनाने के लिए नई उद्यम प्रोत्साहन नीति तैयार की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714