Miss World 2025 : मिस वर्ल्ड के सिर सजेगा 3 करोड़ का ताज

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का फाइनल हो रहा है। कई देशों की प्रतिभागी मिस वर्ल्ड का ताज पहनने को बेताव है। बता दें कि मिस वर्ल्ड की टॉप 40 फाइनलिस्ट में भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल है। इससे पहले 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। और अब राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। नंदिनी ने साल 2023 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। इस साल के इस मेगा इवेंट में सबकी निगाहें मिस वर्ल्ड के ताज पर टिकी हुई है। यह ताज़ बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्यूंकि इसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है और इस ताज में 1770 हीरे जड़े हुए है। ताज को बनाने में वाइट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ है। जो भी प्रतिभागी इस ख़िताब को अपने नाम करेगी उसके सिर पर यह बेहद कीमती और खुशसूरत सजेगा।
इसके अलावा मिस वर्ल्ड को 1.15 करोड़ रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। विजेता दुनियाभर का दौरा करती हैं और मानवीय प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनती हैं। मिस वर्ल्ड इवेंट का मुख्य उद्देश्य ही मानवीय प्रोजेक्ट हैं। आज रात मिस वर्ल्ड 2025 की घोषणा हो जाएगी। टॉप-40 कंटेस्टेंट्स आज रैंप वॉक करेगी और अपनी अन्य परफॉर्मेंस भी होंगी। इसके बाद इन 40 प्रतिभागियों में से टॉप-5 को चयन किया जाएगा। टॉप-5 से सवाल किए जाएंगे। जिसका भी जवाब ज्यूरी को सबसे ज्यादा पसंद आएगा वो मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब अपने नाम कर लेंगी। बता दें कि इस बार मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714