
अमृतसर
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई जंग को आगे बढ़ाते हुए अमृतसर जिला प्रशासन ने शनिवार को सुल्तानविंड क्षेत्र में नशा तस्कर भाइयों के रिहायशी मकान को गिराकर यह स्पष्ट कर दिया कि अब पंजाब में नशा तस्करी का गंदा धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पत्ती बाबा जीवन सिंह गांव सुल्तानविंड के रहने वाले ये दोनों भाई लंबे समय से नशा तस्करी कर रहे थे, जिनमें से हरपाल सिंह उर्फ भला पुत्र लक्खा सिंह पर कुल 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 एनडीपीएस एक्ट और 1 चोरी का है। इसके अलावा अपराध रोकथाम कार्रवाई 107, 110,151 सीआरपीसी के 2 मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल वह पुलिस हिरासत से फरार है। उसके दूसरे भाई जज सिंह पुत्र लक्खा सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उस पर अपराध निरोधक अधिनियम 107,110,151 भादवि के तहत 3 मामले दर्ज हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
अमृतसर के गांव सुल्तानविंड में स्थित इन नशा तस्करों के घर पत्ती बाबा जीवन सिंह को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करों को चेतावनी भरे लहजे में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि हमारे युवाओं के जीवन में नशे का जहर घोलने वालों पर किसी भी प्रकार की रहम नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और जो भी इस कारोबार में शामिल है उसे जेल में डाला जा रहा है। इसके अलावा पुलिस नशे के आदी लोगों का इलाज भी करवा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लगातार नशा विरोधी इस मुहिम पर नजर रख रहे हैं और पुलिस रोजाना नशे की बड़ी खेप बरामद कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशा तस्करों के बारे में जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि हम सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे कि नशा तस्करों की आने वाली पीढिय़ां भी उन्हें याद रखेंगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714