
पंजाब सरकार ने शनिवार को वन ‘जंगलात’ विभाग के 378 कच्चे मुलाजिमों की नौकरी पक्की करने की घोषणा की है। पिछले कई सालों से ये कर्मचारी कम वेतन और बिना मानदेय के काम काम कर रहे थे। आज का फैसला उन सभी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी और राहत भरा है। जंगलात विभाग के मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने सभी मुलाजिमों को बधाई दी और कहा कि पिछली कैबिनेट की बैठक में जंगलात विभाग के 378 कर्मचारी जो डेलीवेज पर काम करते थे, उन्हें पक्का करने का फैसला लिया गया था। आज मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मंत्री कटारूचक ने इसके लिए रिवायती पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों के रोजगार विरोधी और मुलाजिम विरोधी रवैए के कारण इनकी नौकरी पक्की नहीं हो सकी थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के प्रयासों की बदौलत आज हम इन्हें नियमित करने में सफल हुए। मंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री भगवंत मान सभी मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
कटारूचक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में रोज किसी न किसी विभाग में नए नियुक्तियों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। अभी तक सरकार ने 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया कराई है। यह पहली सरकार है, जिसने पंजाब में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरियां दी है। कटारूचक ने कहा कि इन कर्मचारियों की नौकरी पक्की होने से जंगलात विभाग में एक नई ऊर्जा पैदा होगी और विभाग को और ऊंचाईयों पर लेकर जाने के लिए ये कर्मचारी मेहनत और समर्पण के साथ काम करेंगे। वहीं इस फैसले से दूसरे विभागों के कच्चे मुलाजिमों में भी एक उम्मीद जगेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714