
चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर गांव भांखरपुर में घग्गर नदी के पुराने पुल की मरम्मत आज दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान इसकी एक लेन अभी भी ट्रैफिक के लिए बंद रहीए जिसके कारण आज पूरा दिन ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बनी रही। वाहनों को आज पूरा दिन रेंग-रेंग कर गुजरना पड़ा और पांच मिनट के सफर के लिए वाहनों को घंटों परेशानी उठानी पड़ी। गौरतलब है कि पुराने घग्गर पुल का एक स्पैन कल टूट गया था, जिसके कारण यहां हादसे का डर बना हुआ था। स्पैन टूटने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात बरतते हुए पुल की एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया था। इसके कारण कल पूरा दिन हाईवे पर ट्रैफिक जाम रहा और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सडक़ की मरम्मत करने वाली कंपनी ने हाल ही में इसकी मरम्मत का काम शुरू किया है और यह अभी भी जारी है। कंपनी ढहे हुए पुल को पूरी तरह से तोडक़र नए सिरे से रिपेयर कर रही है। इस बारे में पूछे जाने पर ट्रैफिक इंचार्ज हरकेश सिंह ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आज ट्रैफिक जाम की स्थिति कल से बेहतर थी और यातायात निर्बाध रूप से जारी रहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल की मरम्मत हो जाने के बाद दोनों लेन पहले की तरह यातायात के लिए खोल दी जाएंगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714