
नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आने से बुधवार को इनकी संख्या घटकर 1504 रह गई और इस वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 26406 पहुंच गई। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से केरल और हरियाणा में एक-एक और मरीज की मौत होने के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 146 पहुंच गया। गौरतलब है कि 22 मई को देश में कोरोना के सिर्फ़ 257 मामले सक्रिय थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 187 की कमी दर्ज की गई। इस वायरस के संक्रमण से 395 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में छह राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में जहां कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी वहीं 19 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कमी दर्ज की गयी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में दक्षिण भारत का केरल सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। आज सुबह आठ तक 59 मामले घटने के साथ कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 370 रह गया। राष्ट्रीय राजधानी में 142, महाराष्ट्र में 90, गुजरात में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 162 रह गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 99, मणिपुर में 92, तमिलनाडु में 74, उत्तर प्रदेश में 70, राजस्थान में 73, मध्य प्रदेश में 51, हरियाणा में 42, पश्चिम बंगाल में 41, छत्तीसगढ में 32, सिक्किम में 31, पंजाब में 27, जम्मू-कश्मीर में 25, त्रिपुरा और असम में 17-17, आंध्र प्रदेश में 13, झारखंड में 10, गोवा और चंड़ीगढ़ में पांच-पांच, बिहार में चार, ओडिशा में तीन, उत्तराखंड और नागालैंड में दो-दो और पुड्डुचेरी में एक मामला है। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मेघालय और तेलंगाना में कोरोना संक्रमण का फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714







Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714