आज की ख़बरपंजाब

अब तक 276 कैडिटों का प्रतिष्ठित रक्षा प्रशिक्षण अकैडमियों में हुया चयन: डायरैक्टर चौहान

चंडीगढ़, 3 जुलाई

महाराजा रणजीत सिंह आर्म्ड फोर्सिज़ प्रैपरेटरी इंस्टीट्यूट, एस. ए. एस. नगर ( मोहाली) के 21 कैडिटों का केवल तीन हफ़्तों में नेशनल डिफेंस अकैडमी ( एन. डी. ए.) और अन्य प्रतिष्ठित रक्षा प्रशिक्षण अकैडमियों में चयन हुया है। इस अहम प्राप्ति ने संस्था की शानदार विरासत में बढ़ोतरी की है। इस संस्था की शुरुआत से अब तक कुल 276 कैडिट विभिन्न रक्षा प्रशिक्षण अकैडमियों में गए हैं।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

इस इंस्टीट्यूट के डायरैक्टर मेजर जनरल अजय एच. चौहान, वीएसएम, ( सेवामुक्त) ने बताया कि कुल 18 कैडिट नेशनल डिफेंस अकैडमी के 154वें कोर्स के लिए चुने गए हैं, जिनमें आरियन सोफत और औजस गैंत पटियाला से, अनहद सिंह खाटुमरिया, अरमानवीर सिंह अधी, हरकंवल सिंह, प्रजवीर सिंह, आदित्या मिश्रा मोहाली से, भाविक कांसल संगरूर से, मोहनप्रीत सिंह, बलराज सिंह हीरा, ईशान शर्मा रोपड़ से, रणबीर सिंह और इशमीत सिंह बठिंडा से, समरवीर सिंह हीर और निमित सोनी जालंधर से, मनजोत सिंह गुरदासपुर से और तरन तारन से उदयबीर सिंह नन्दा और गुरवंशबीर सिंह शामिल हैं।

इनके इलावा कपूरथला से कैडिट गगनदीप सिंह को टैक्निकल एंट्री स्कीम ( टीईऐस) के 53वें कोर्स के लिए कालेज आफ मिलिट्री इंजीनियरिंग (सीएमइ) पुणे के कैडिट प्रशिक्षण विंग में चुना गया है जबकि गुरदासपुर से कैडिट अरशदीप सिंह और मोहाली से करण कौशिश की 218वें कोर्स के लिए एयर फोर्स अकैडमी में चयन हुया है।

रक्षा प्रशिक्षण अकैडमियों के लिए चुने गए कैडिटों को बधाई देते हुये डायरैक्टर चौहान ने कहा कि संस्था के कुछ कैडिट अभी भी अपने नियुक्ति पत्रों का इंतज़ार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था इसी तरह पूरी लगन के साथ हथियारबंद सेनाओं के लिए प्राइमरी फीडर संस्था के तौर पर काम करती रहेगी। कैडिटों को उनके प्रशिक्षण में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुये उन्होंने कैडिटों को प्रेरित किया कि वे पंजाब और देश के लिए मान बढ़ाने वाले मिसाली अधिकारी बनने के लिए पूरी दृढ़ता के साथ काम करें।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button