
नई दिल्ली। लोहिया समूह के योद्धा ब्रांड ने देश में ही डिजाइन किया हुआ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर -योद्धा ईपॉड बाजार में उतारा है, जो कंपनी के अनुसार एल5 श्रेणी (तिपहिया ईवी श्रेणी) में अगली पीढ़ी का यात्री वाहन है। कंपनी ने बताया कि इसे जिसे पूरी तरह से देश में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है तथा इसे सडक़ों और मौसम के हिसाब से तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि मुनासिब कीमत का एक मजबूत वाहन है। इसके रखरखाव का चर्चा में कम है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया ने कहा कि हम सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ कमाई का ज़रिया पेश कर रहे हैं। योद्धा ईपॉड अच्छी तकनीक और भरोसे का वाहन है।
227 किलोमीटर रेंज
कंपनी ने बताया कि यह वाहन एक बार चार्ज करने पर करीब 227 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें 11.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी, छह किलोवॉट की मोटर, 55 एनएम का टॉर्क और वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300 मिमी तक की दी गई है। योद्धा ईपॉड का निर्माण उत्तराखंड के काशीपुर स्थित अत्याधुनिक संयंत्र में किया गया है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख यूनिट की है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714