आज की ख़बरआर्थिक

भारत में निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने की जरूरत

भारतीय शहरों की आबादी अगले 25 साल में दोगुनी होकर 95.1 करोड़ पर और वर्ष 2070 तक एक अरब 10 करोड़ पर पहुंच जाएगी। विश्व बैंक के मुताबिक इन शहरों के जलवायु अनुकूल विकास के लिए करीब 11 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की जरूरत है, जिसके लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ानी अनिवार्य है। विश्व बैंक ने मंगलवार को ‘भारत में मजबूत और समृद्ध शहरों की ओर’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की। इसमें शहरी बाढ़ और बढ़ते तापमान समेत जलवायु तथा बुनियादी ढांचों के जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई है और उपाय सुझाए गए हैं। विश्व बैंक के भारत में निदेशक ओगुस्ते क्वामे ने रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शहरों में बाढ़ और लू की घटनाएं बढ़ रही हैं। शहरों को इन मौसमी परिस्थितियों के लिए मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि देश में शहरों को जलवायु अनुकूल बनाने की दिशा में बुनियादी ढांचे में निजी क्षेत्र का निवेश महज पांच प्रतिशत है, जिसे काफी अधिक बढ़ाने की जरूरत है। विश्व बैंक का अनुमान है कि देश में पर्यावरण अनुकूल शहरी विकास के लिए वर्ष 2050 तक 2.4 ट्रिलियन डॉलर और 2070 तक 10.9 ट्रिलियन डॉलर के निवेश की जरूरत है। श्री क्वामे ने कहा कि सरकार अकेले इस काम को पूरा नहीं कर सकती। इसके लिए निजी सरकारी सहभागिता या कोई अन्य मॉडल अपनाया जा सकता है।

निजी कंपनियों को इक्विटी और ऋण देकर प्रोत्साहित किया जा सकता है। शहरी निकाय भी अपने स्तर पर पूंजी जुटा सकते हैं। देश के 20 शहरों के साल 1985 से 2015 के आंकड़ों के आधार पर तैयार रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दौरान 10 बड़े शहरों में तापमान में चिंताजनक वृद्धि के मामले 71 प्रतिशत बढ़ गए। रिपोर्ट की सह-लेखिका अस्मिता तिवारी ने बताया कि चेन्नई और सूरत में रात का तापमान आसपास के गैर-शहरी इलाकों की तुलना में तीन-चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है। लखनऊ में रात का तापमान नजदीकी क्षेत्रों के मुकाबले पांच डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहता है। कंकरीट के ढांचों में बेतहाशा वृद्धि के कारण ऐसा हुआ है। वैश्विक स्तर पर साल 2050 तक गर्मी से जुड़ी मौते के मामले दोगुने से भी अधिक होकर 3,28,500 पर पहुंच जाएंंगे। भारी बारिश के बाद बनने वाली स्थानीय बाढ़ या शहरी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बेहतर प्रबंधन, नदियों के तटीय इलाकों के संरक्षण और समय पर चेतावनी जारी करने और त्वरित प्रतिक्रिया की सलाह दी गई है।


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714

Related Articles

Leave a Reply


Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Back to top button