
नई दिल्ली
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
भारत के पासपोर्ट को वैश्विक स्तर पर अब और मजबूती मिल गई है। भारत ने हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2025 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी छलांग लगाई है, जो देश की बढ़ती कूटनीतिक ताकत का प्रतीक है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2025 की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट ने आठ पायदान की छलांग लगाकर 85वें स्थान से 77वें स्थान पर जगह बनाई है। यह पिछले छह महीनों में भारत का अब तक का सबसे बड़ा सुधार है। इस इंडेक्स में पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर मापी जाती है कि वह कितने देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा की सुविधा देता है। भारत के पासपोर्ट धारक अब 59 देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल के साथ यात्रा कर सकते हैं, जो पहले 57 देशों तक सीमित था। यह उपलब्धि भारत की बढ़ती वैश्विक गतिशीलता और कूटनीतिक रिश्तों को दर्शाती है।
हालांकि भारत ने इस साल जनवरी में 85वें स्थान पर गिरावट देखी थी, लेकिन जुलाई 2025 की रिपोर्ट में यह सुधार भारत की कूटनीतिक सफलता को दर्शाता है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की आठ पायदान की छलांग न केवल पासपोर्ट की ताकत, बल्कि भारत की बढ़ती वैश्विक साख को दर्शाती है। 59 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाएगी। भारतीय पासपोर्ट धारक अब 19 अफ्रीकी देशों, 19 एशियाई देशों, 10 उत्तरी अमरीकी देशों, 10 ओसीनिया क्षेत्र के देशों और एक दक्षिण अमरीकी देश में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में लगातार सुधार भारत की बढ़ती वैश्विक साख को दर्शाता है। यह बेहतर कूटनीतिक संबंधों और अंतरराष्ट्रीय समझौतों का परिणाम हो सकता है, जो वीजा-मुक्त यात्रा को बढ़ावा दे रहे हैं।
सिंगापुर पहले स्थान पर, अफगानिस्तान सबसे नीचे
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट के मामले में सिंगापुर शीर्ष पर है। सिंगापुर का पासपोर्ट 193 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा देता है। 190 देशों के साथ जापान और साउथ कोरिया दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन संयुक्त रूप से हैं, जिनके नागरिक 189 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान का पासपोर्ट 26 देशों के साथ सबसे कमजोर है। भारत पासपोर्ट इंडेक्स में 77वें स्थान पर पहुंच गया है और उसके पास 59 गंतव्यों तक वीजा मुक्त पहुंच उपलब्ध है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714