कपिल शर्मा शो की रील्स देख रहा था युवक, लग गया 36 लाख का चूना

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भिलाई के एक शख्स ने कपिल शर्मा शो के दौरान आए एक विज्ञापन के झांसे में आकर 35 लाख से ज्यादा की रकम गवां ली। इस मामले में शिकायत के बाद भिलाई नगर पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है। इस संबंध में क्वाटर नं 4 ए सडक नं 35 सेक्टर- 08 निवासी आर रूपेश ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि गत सात अप्रैल 2025 को फेसबुक पर वह द कपिल शर्मा के रील्स देख रहा था, जिसमें एक अभिनेत्री ट्रेडफिनब्रिजकैपिटल्सडॉटकॉम के संबंध में जानकारी दे रही थी। इसके बाद रूपेश ने गूगल पर इसे सर्च किया। सर्च करने के कुछ ही देर में क्वांटम राधिका ने रूपेश से संपर्क किया और शेयर ट्रेडिंग को लेकर पूछा। इच्छा जाहिर करने पर नियम और टर्म बताया गया। कालर ने बताया कि यूएसडीटी पर ट्रेडिंग प्रारंभ करना चाहते हैं तो 26000 लागत लगाकर ट्रेडिंग व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। इसके बाद कहा गया कि आप अपना फायनेंसियल एडवाइजर रख सकते हैं या कंपनी आपको फायनेंसियल एडवाइजर दे सकती है। इसके बाद आवेदक द्वारा रकम 25704 रुपए एचडीएफसी बैंक के खाते से मुकुल पाठक ने कंपनी ज्वाइन किया। रूपेश से कहा गया कि उक्त रकम में बढ़ोतरी होते रहेगी।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
पहला निवेश के बाद अब रूपेश को लगातार निवेश के लिए कहा गया। रूपेश ने 12 मई 2025 को यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रुपए पुरका नाम के व्यक्ति के बैंक खाता एयू स्मॉल फायनेंस बैंक जमा कराया। इसके बाद इसी खाते में लगातार रुपए जमा करता रहा। गत 12 मई से चार जुलाई 2025 तथा 24 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के बीच अलग किश्तों में रकम जमा करता रहा। कभी 50 हजार तो कभी एक लाख और बाद में यह रकम लाखों में पहुंच गई। इस प्रकार रूपेश से कुल 35,90,880 रुपए जमा करा दिए। जब रूपेश ने रुपए निकालने की इच्छा जताई तो कंपनी ने कमीशन मांगा। जब रूपेश ने कहा कि मेरा इन्वेस्टमेंट इतना ज्यादा है तो कमीशन किस बात का। इसके बाद कंपनी के लोगों ने साफ कह दिया कि बिना कमीशन के रुपए नहीं मिलेंगे। इसके बाद कंपनी के लोगों ने रूपेश से गाली गलौच भी की। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने पूरे ट्रांजेक्शन रिकार्ड के साथ भिलाई नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714