
रायपुर। देश में साइबर ठगी के मामले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब लोगों को जागरुक करने वाली पुलिस भी सेफ नहीं है। ताजा मामले में साइबर ठगों ने पुलिस के एक जवान से 20 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दे डाला है। मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है। यहां एक पुलिस का सिपाही ही ठगी का शिकार हो गया है। ठगी भी कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि 20 लाख रुपए से अधिक की है। इस मामले में 36 वर्षीय पृथ्वीराज सिंह शिकार हुए हैं जो कि छत्तीसगढ़ पुलिस में एसआईबी पीएचक्यू में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उससे ठगी सोशल मीडिया के टेलीग्राम एप के जरिए हुई है।
पुलिस को पीड़ित ने बताया कि गत 22 जून से 26 जून 2025 के बीच टेलीग्राम चैनल ‘सिस्टम ग्रुप – 6188’ के जरिए उन्हें निवेश पर अधिक लाभ का लालच दिया गया था । जिसके लिए सिस्टमबिजनेसडॉटकॉम पर क्लाइंट आईडी बनवाकर और ‘सिस्टम एजेंट सपोर्ट’ व ‘सिस कैश आउट डिपार्टमैंट’ के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में 17,51,371 रुपए आरटीजीएस/एनईएफटी और 2,52,914 रुपए फोन-पे के जरिए जमा करवाए गए थे। जब राशि निकालने का समय आया, तो खाता सत्यापन के नाम पर अतिरिक्त 13,06,414 रुपए जमा करने का दबाव बनाया गया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की । शिकायत के साथ जमा राशि का विवरण भी दिया गया है, जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सिटी यूनियन बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक के खातों में राशि ट्रांसफर की गई. पीड़ित ने बैंक स्टेटमेंट, टेलीग्राम यूजर आईडी, और साइबर क्राइम पोर्टल की शिकायत की कॉपी भी पुलिस को सौंपी है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
पृथ्वीराज ने 20,04,285 रुपए की साइबर ठगी के मामले में खम्हारडीह थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें सिस्टमबिजनेसडॉटकॉम के मालिक राजेश विश्वकर्मा, आयूशी, यशवंत राय और चेतन प्रकाश पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/ynvicrxv1075/public_html/hindxpress.com/wp-includes/formatting.php on line 4714